राहुल द्रविड़ ने खून-पसीने से बनाया था ये महारिकॉर्ड, अब एक झटके में टूटने की कगार पर

admin

राहुल द्रविड़ ने खून-पसीने से बनाया था ये महारिकॉर्ड, अब एक झटके में टूटने की कगार पर



IND vs ENG 3rd Test: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में आज यानी 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट इतिहास रच देंगे. दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का एक महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के लिए लॉर्ड्स में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.
द्रविड़ का महारिकॉर्ड टूटने की कगार पर
जो रूट भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अगर एक शतक जड़ देते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. जो रूट इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेलते हुए 36 शतक जमाए थे. जो रूट की बात करें तो उन्होंने फिलहाल इंग्लैंड के लिए 155 टेस्ट मैचों में 36 शतक ठोके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक
2. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 45 शतक
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
4. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 38 शतक
5. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 36 शतक
6. जो रूट (इंग्लैंड) – 36 शतक
7. राहुल द्रविड़ (भारत) – 36 शतक
लॉर्ड्स के मैदान पर जो रूट का प्रदर्शन
जो रूट अगर लॉर्ड्स में शतक जड़ते हैं, तो यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 37वां शतक होगा. इसी के साथ ही वह राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. इसके अलावा राहुल द्रविड़ के टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से जो रूट केवल 174 रन ही दूर हैं. जो रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर 22 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 54.64 की औसत से 2022 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. जो रूट का इस मैदान पर हाईएस्ट टेस्ट स्कोर नाबाद 200 रन है.
155 टेस्ट मैचों में 13115 रन
जो रूट की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 155 टेस्ट मैचों में 50.63 की औसत से 13115 रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 66 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में 6 बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं. 34 साल के जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 2,807 रन ही दूर रह गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन
2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन
3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन
4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन
5. जो रूट (इंग्लैंड) – 13,115 रन



Source link