IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले को 28 रनों से गंवाने के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि सीरीज में वापसी के लिए उनके गेंदबाजों को विरोधी टीम के बल्लेबाजों के स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट से निपटने का तरीका ढूंढना होगा. ऑली पोप ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप, रिवर्स स्वीप और रिवर्स स्कूप जैसे शॉट लगा कर इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ क्रिकेट को जारी रखते हुए 196 रन की यादगार पारी खेली. वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनकी शानदार बल्लेबाजी से टीम ने पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद बावजूद यादगार जीत दर्ज की.
राहुल द्रविड़ ने बताया टीम इंडिया की हार का कारणभारत इससे पहले सिर्फ एक बार पहली पारी में इस तरह की बढ़त हासिल करने के बाद हारा है. भारत को 2015 में गॉल में श्रीलंका ने पहली पारी में 192 रन से पिछड़ने के बाद हराया था. राहुल द्रविड़ ने कहा,‘हमें बैजबॉल का मुकाबला करना होगा. मैंने निश्चित रूप से उस स्तर के गेंदबाजों के खिलाफ लंबे समय तक ऐसा स्वीप और रिवर्स स्वीप होते नहीं देखा है. हमने पहले भी खिलाड़ियों को ऐसा प्रयास करते और कुछ असाधारण पारियां खेलते देखा है, लेकिन इतनी कम गलतियों और इतनी सफलतापूर्वक (स्पिनरों को) खेलने में सक्षम होना, मैंने शायद ऐसा नहीं देखा है.’
रिवर्स स्वीप ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल 
राहुल द्रविड़ ने गेंदबाजों की लय बिगाड़ने के लिए नियमित रूप से रिवर्स स्वीप करने के लिए पोप की तारीफ की. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हां, विशेष रूप से, रिवर्स स्वीप. मुझे लगता है कि स्वीप एक ऐसी चीज है जिसे हमने अतीत में लोगों को इस्तेमाल करते देखा है, लेकिन लगातार इतने लंबे समय तक और इतने सफलतापूर्वक रिवर्स स्वीप खेलने में सक्षम होने शानदार हैं, पोप को सलाम है.’ इंग्लैंड के इस 26 साल के बल्लेबाज ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे इन परिस्थितियों के माहिर गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा दबदबा बनाया कि वे पिच से टर्न मिलने के बाद भी प्रभाव छोड़ने के लिए संघर्ष करते दिखे.
पोप ने खेली हैरतअंगेज पारी 
राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि यह जोड़ी जल्द ही वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि स्पिनरों को अधिक अनुशासित होना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें गेंद को पिच करने के मामले में अधिक अनुशासित होना होगा. हम इस पर काम करेंगे और हम इसमें बेहतर होंगे, क्योंकि हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय स्पिनर हैं. यह पहली बार नहीं है कि उन्हें चुनौती दी गई है. हमारे स्पिनरों के बारे में एक अच्छी बात यह है कि वे हमेशा वापसी करते हैं, लेकिन पोप ने सचमुच एक असाधारण पारी खेली और अगर कोई कुछ असाधारण करता है तो हम उससे हाथ मिलाएंगे और उसे बधाई देंगे.’
                Haram-Halal Food: इस्लाम में हराम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ
Last Updated:November 04, 2025, 08:14 ISTHalal And Haram In Islam: अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन…

