Sports

rahul dravid’s son samit bowling in cooch behar trophy 2023-24 for karnataka in final match against mumbai | Samit Dravid: द्रविड़ का बेटा सिर्फ बल्ला ही नहीं, गेंद से भी कर रहा कमाल, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा!



Samit Dravid Video: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे और वर्तमान में टीम के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) इन दिनों अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (Under-19 Cooch Behar Trophy) खेल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी बल्लेबाजी करते हुए वीडियो सामने आई हैं. अब उनके गेंदबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. समित कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ फाइनल मैच मे गेंदबाजी की.
गेंदबाजी करते हुए झटके दो विकेटकूच बिहार ट्रॉफी का फाइनल मैच मुंबई और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा है. इस मैच समित द्रविड़ ने गेंदबाजी करते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया. समित द्रविड़ ने 19 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 60 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. द्रविड़ ने पहले शानदार बल्लेबाजी कर रहे मुंबई के बल्लेबाज आयुष सचिन वर्तक को आउट कराया. सचिन 73 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, दूसरा विकेट समित ने प्रतीक यादव को बोल्ड कर हासिल किया. प्रतीक 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. समित द्रविड़ का गेंदबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
— Cricket Videos (@cricketvid123) January 12, 2024
बल्लेबाजी करते हुए मचाया था धमाल
समित द्रविड़ ने इसी टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ कर्नाटक के लिए 98 रन की शानदार पारी खेली थी. समित ने अपनी 98 रनों की शानदार पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया, जिससे कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर को पारी और 130 रनों से हरा दिया. इस पारी के कुछ शानदार शॉट खेलने का समित का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हुआ था. कई फैंस ने समित की बल्लेबाजी तुलना उनके पिता राहुल द्रविड़ से की थी.
— (@linktoshyju) December 21, 2023
मुंबई ने बनाए 380 रन
कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुंबई की पहली पारी 380 रन पर खत्म हुई. आयुष म्हात्रे ने 180 गेंदों का सामना करते हुए 145 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं, आयुष सचिन वर्तक ने 73 रन बनाए। नूतन के बल्ले से 44 रन निकले. कर्नाटक के लिए समिट द्रविड़(2 विकेट) के अलावा हार्दिक राज ने 4 विकेट झटके. धीरज गौड़ा और अगस्त्य राजू को 1-1 विकेट मिला. जवाब में खबर लिखे जाने तक कर्नाटक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए लिए हैं. ओपनर कार्तिक 50 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, प्रतीक चतुर्वेदी 98 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका साथ हर्षिल धर्माणी(नाबाद 82 रन) दे रहे हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

Scroll to Top