नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को एक नया कोच मिलने जा रहा है. इस पद के लिए पहले ही बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को पहले ही राजी कर लिया है. अब राहुल ने औपचारिकता पूरी करने के लिए भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन भी दे दिया है. वहीं बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को भी एक बड़ा रोल देने जा रहा है.
द्रविड़ ने दिया अपना आवेदन
भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच बनने जा रहे पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को इस पद के लिए औपचारिक तौर पर आवेदन कर दिया है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मौजूदा प्रमुख द्रविड़ के आवेदन करने से क्रिकेट सलाहकार समिति का काम आसान हो गया है क्योंकि उनके जैसे कद का कोई बड़ा नाम दौड़ में नहीं है. समझा जाता है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की पहली और एकमात्र पसंद हैं.
आज थी आवेदन की आखिरी तारीख
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई को बताया, ‘राहुल ने औपचारिक तौर पर आवेदन कर दिया है चूंकि आज आवेदन की आखिरी तारीख थी. एनसीए से उनकी टीम गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच अभय शर्मा पहले ही आवेदन कर चुके हैं. उनका आवेदन औपचारिकता भर थी.’ द्रविड़ ने हाल ही में दुबई में आईपीएल फाइनल के मौके पर बीसीसीआई के आला अधिकारियों से बात की. गांगुली और शाह ने उनसे एक बार फिर आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पद संभालने के लिए कहा.
न्यूजीलैंड सीरीज में बनेंगे कोच
द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट के नए दौर की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा जिसमें वह नए टी20 कप्तान के साथ प्रभार संभालेंगे. भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण एक बार फिर एनसीए प्रमुख के पद की दौड़ में हैं. सूत्रों से पता चला है कि लक्ष्मण अब आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर नहीं रहेंगे. ऐसे में उनका चयन होने पर उन्हें कमेंट्री और कॉलम लिखने का अपना काम छोड़ना होगा.
लक्ष्मण को भी मिलेगी जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट के हित में राष्ट्रीय कोच और एनसीए प्रमुख मिलकर काम करते हैं. द्रविड़ और लक्ष्मण दक्षिण क्षेत्र के लिए घरेलू क्रिकेट के बाद भारतीय टीम के लिए साथ खेले हैं और एक दूसरे के काफी करीब हैं. लक्ष्मण ने इस पद में रूचि नहीं दिखाई है लेकिन बीसीसीआई उनसे फिर संपर्क करेगा. उनके इनकार करने पर अनिल कुंबले का नाम भी दौड़ में है लेकिन देखना यह होगा कि बोर्ड उनसे संपर्क करता है या नहीं.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

