Sports

rahul dravid sachin tendulkar run out most times in international cricket indian batsman sri lanka | ये 2 धाकड़ भारतीय बल्लेबाज हुए सबसे ज्यादा बार RUN OUT, नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे आप



Cricketers Run Out: क्रिकेट में सभी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलना चाहते हैं. वहीं, कई क्रिकेटर्स ऐसे होते हैं, जो लंबे स्ट्रोक लगाने की जगह दौड़कर रन पूरा करने में विश्वास रखते हैं. भारतीय बल्लेबाज अपनी खतरनाक बैटिंग के लिए सारी दुनिया में फेमस रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज पिच के बीच बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं, लेकिन आज हम अपनी रिपोर्ट में आपको उन दो भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा रन आउट हुए हैं. 
1. स्टीव वॉ 
ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 1999 वर्ल्ड कप दिलाने वाले स्टीव वॉ (Steve Waugh) अपनी क्लासिक बैटिंग के लिए फेमस थे. जब वह क्रीज पर मौजूद होते थे, तो गेंदबाज उनसे भय खाते थे. स्टीव वॉ वनडे और टेस्ट में शानदार बैटिंग के लिए फेमस थे, लेकिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 104 बार रन आउट हुए हैं. 
2. राहुल द्रविड़
भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. राहुल द्रविड़ हमेशा टिककर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे, लेकिन ये भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 101 बार रन आउट हुआ है. जबकि राहुल द्रविड़ को आउट करना इतना आसान नहीं था. 
3. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान और महानत खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 98 बार रन आउट हुए हैं. जबकि वह विकेट के बीच बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं. 
4. महेला जयवर्धने
श्रीलंका (SriLanka) की क्रिकेट टीम ने महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) जैसा धाकड़ बल्लेबाज दुनिया को दिया है. महेला के लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. उन्होंने अकेले अपने दम पर श्रीलंका की टीम को 2014 टी20 वर्ल्ड कप दिलाया था. महेला अपने इंटरनेशनल करियर में 95 बार रन आउट हुए है. 
5. इंजमाम उल हक
पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने क्रिकेट की दुनिया पर एक समय राज किया था. इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने पाकिस्तान के लिए ढेरों रन बनाए हैं. पाकिस्तान के ये बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल इकलौता बल्लेबाज है. इंजमाम 92 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में रन आउट हुए हैं. 



Source link

You Missed

Farmer brutally murdered, daughters assaulted by BJP leader in MP's Guna over land dispute
Top StoriesOct 27, 2025

मध्य प्रदेश के गुना में जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता ने किसान की हत्या कर दी और उसकी बेटियों के साथ बलात्कार किया

गुना जिले के गनेशपुरा गांव में एक शांतिपूर्ण जीवन जीने वाले किसान रामस्वरूप धाकड़ की हत्या का मामला…

SC refuses to entertain PIL seeking star rating of cars on basis of fuel efficiency, CO2 emission
Top StoriesOct 27, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ईंधन की कार्यक्षमता और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के आधार पर कारों को स्टार रेटिंग देने की मांग वाली पीआईएल को नामंजूर कर दिया।

भारत में वाहनों के लिए स्टार रेटिंग की मांग भारत में वायु प्रदूषण की गंभीरता के बावजूद, कई…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 27, 2025

केवल 40 दिन में तैयार होने वाली इस सब्जी को साग कहा जाता है जो 7 बार मुनाफे का अवसर प्रदान कर सकती है! अभी इसकी बुवाई करें

सोया साग की खेती से किसान मोटा मुनाफा कमा सकते हैं सोया साग एक कम समय और लागत…

Inclined to entrust CBI with investigation of all digital arrest cases: Supreme Court
Top StoriesOct 27, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने सभी डिजिटल गिरफ्तारी मामलों की जांच के लिए सीबीआई को विश्वास देने के लिए प्रवृत्त है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह डिजिटल गिरफ्तारी के मामलों की जांच के लिए…

Scroll to Top