Rahul Dravid On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. डोमिनिका का विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट (IND vs WI 1st Test) की मेजबानी करेगा. भारत 2011 में पिछली बार जब यहां खेल रहा था तब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपने शुरुआती कदम रख रहे थे. लेकिन उस समय टीम के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पता था कि उनमें विशेष प्रतिभा है और उनका करियर लंबा और सफल रहेगा.
द्रविड़ ने सालों पहले की थी बड़ी भविष्यवाणीदो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साझा किए गए वीडियो में अब टीम के मुख्य कोच द्रविड़ और सीनियर बल्लेबाज कोहली ने एक दशक से भी अधिक समय पहले खेले गए उस मैच की यादें ताजा की हैं. द्रविड़ ने कहा, ‘जब मैं 2011 में यहां आया था तो वह इस द्वीप और यहां के मैदान के लिए एक बहुत ही विशेष अवसर था. एक अलग भूमिका में वापस आना, एक कोच के रूप में यहां आना और टीम को यहां लाना, विराट एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 2011 में जब हम यहां आए थे तो टीम में थे और अब भी हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि वह भारतीय टीम के साथ विराट की पहली टेस्ट सीरीज थी, वह एक युवा खिलाड़ी था जिसने वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वह टेस्ट क्रिकेट में अपने पैर जमा रहा था. लेकिन आप देख सकते थे कि वह एक विशेष प्रतिभा थी और आप देख सकते थे कि वह लंबे समय के लिए वहां रहने वाला था.’
कोहली ने हाल ही में शेयर की 2011 दौरे की फोटो
कोहली ने हाल ही में ट्विटर पर द्रविड़ के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और 12 साल बाद दोबारा एक साथ यहां आने के लिए आभार व्यक्त किया. द्रविड़ ने कहा, ‘मैंने निश्चित रूप से कभी नहीं सोचा था कि मैं कोचिंग करूंगा और 10 साल बाद यहां आऊंगा लेकिन उनकी यात्रा को देखना अच्छा लगता है. उन्हें इस यात्रा में एक युवा खिलाड़ी से अब एक सीनियर अनुभवी खिलाड़ी के रूप में विकसित होते हुए देखना अच्छा लगता है.’
कोहली ने भी पुराने दिनों की किया याद
कोहली ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि वह 2011 की टीम के उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अब भी टीम के साथ हैं और उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह वापस वहीं लौटेंगे जहां से खेल के पारंपरिक फॉर्मेट में उनके लिए सब कुछ शुरू हुआ था. कोहली ने कहा, ‘जब हम ड्रेसिंग रूम में गए और जब हम अभ्यास करने गए तो मुझे एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में यहां अपनी पहली सीरीज याद आ गई और यही वह देश हैं जहां से यह सब शुरू हुआ, कैरेबियन.
Environmental responsibility part of CSR, says SC bench
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday held that companies cannot claim to be socially responsible while disregarding…

