Sports

Rahul Dravid On team india preparation ind vs eng 5th test match team india | Rahul Dravid: इंग्लैंड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने ठोका गजब का दावा



Rahul Dravid On Team India: टीम इंडिया (Team India) को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेलना है. टीम ने अपनी तैयारियों के लिए लीसेस्टरशायर (India vs Leicestershire) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेला था. इन सब के बीच टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. 
राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया इस समय लीसेस्टर में ही तैयारियों में जुटी हुई है. लीसेस्टरशायर (Leicestershire) की टीम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल द्रविड़ ने टीम की तैयारियों को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें जो कुछ भी हासिल करने की जरूरत थी और टेस्ट मैच से पहले जो भी तैयारियां करनी थी वह हमने पूरी कर ली हैं. इस हफ्ते की गई मेहनत से एक टीम के तौर पर हम बहुत संतुष्ट और खुश हैं.’ 
इंग्लैंड की कंडीशन पर कही ये बात 
इंग्लैंड की कंडीशन में टेस्ट मैच खेलना हर एक टीम के लिए चुनौती होती है. इंग्लैंड में मुश्किल में खेलेने के लिए टीम इंडिया में क्या चुनौती होगी इस पर राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘जब आपके पास सीरीज में केवल एक मैच होता है तो सही मायनों में तैयारियों के लिए बहुत समय नहीं होता. आप उम्मीद करते हैं कि टीम पहले दिन से ही एकजुट होकर खेल दिखाए और अच्छा प्रदर्शन करे.’
 June 27, 2022

ऐसा रहा था प्रैक्टिस मैच का खेल
टीम इंडिया (Team India) और लीसेस्टरशायर (Leicestershire) की टीम के बीच 4 दिन का प्रैक्टिस मैच खेला गया था. ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. मैच में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे. वहीं गेंदबाजों ने भी यहां की कंडीशन का पूरा फायदा उठाया था. मैच के आखिरी दिन अश्विन भी गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे, जो टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं. वे कोरोना से ठीक होकर मैदान पर लौटे हैं. 



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top