Rahul Dravid in IPL-2024 : वनडे वर्ल्ड कप में भारत के करोड़ों फैंस का सपना उस समय टूट गया, जब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उनकी पसंदीदा टीम को 2 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बतौर टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल भी खत्म हो गया. अब वह आईपीएल में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि द्रविड़ आईपीएल-2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम (LSG) के साथ जुड़ सकते हैं.
LSG से चल रही बात!दिग्गज राहुल द्रविड़ आईपीएल-2024 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) टीम में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, द्रविड़ की इस टीम के साथ बातचीत चल रही है. हालांकि टीम इंडिया के साथ उनके कार्यकाल के बाद द्रविड़ और बीसीसीआई के बीच भी चर्चा नहीं हुई है. यदि सभी सहमत होते हैं, तो वह एलएसजी के मेंटॉर बनाए जा सकते हैं. 
2 साल का रहा कार्यकाल
भारत के इस पूर्व कप्तान ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद पुरुष टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. इस साल के विश्व कप तक के लिए द्रविड़ ने 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए. रवि शास्त्री के कार्यकाल के बाद तत्कालीन बीसीसीआई अधिकारियों सौरव गांगुली और जय शाह ने द्रविड़ को मनाया. हालांकि द्रविड़ के मार्गदर्शन में कोई आईसीसी ट्रॉफी भारत को नहीं मिल पाई लेकिन भारत ने द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. 
नहीं बढ़ाना चाहते हैं कॉन्ट्रैक्ट!
बीसीसीआई ने कर्नाटक के इस पूर्व क्रिकेटर से मिलकर उनकी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने की योजना बनाई है, लेकिन उनके द्वारा कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने की संभावना कम लगती है. हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के मुश्किल शेड्यूल और लगातार यात्रा करने के कारण द्रविड़ परिवार के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देना चाहते हैं. अगर वह हेड कोच बनते हैं तो द्रविड़ के लिए परिवार को ज्यादा वक्त दे पाना असंभव हो जाएगा.
पहले भी हुई थी बात
एलएसजी ने पहले भी द्रविड़ को जोड़ना चाहा था लेकिन टीम इंडिया के साथ उनकी प्रतिबद्धता आड़े आ गई. यदि वह हेड कोच पद से हटते हैं, तो उनके और एलएसजी के बीच साझेदारी हो सकती है. इससे उन्हें कोचिंग और व्यक्तिगत जीवन को बैलेंस करने का मौका मिलेगा. गौतम गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शिफ्ट होने के बाद एलएसजी का मेंटॉर स्लॉट खुल गया है. 
                Cancel your air ticket within 48 hrs of booking, pay no charge
To prevent airlines from holding back ticket fares as credit for future travel, the DGCA clarified, “The option…

