Sports

Rahul Dravid head coach term may end soon Secret Meeting with bcci secretary jay shah before world cup 2023 | हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल नहीं बढ़ेगा? जय शाह के साथ हुई ‘सीक्रेट मीटिंग’



Rahul Dravid Jay Shah Meeting: भारतीय टीम को इसी साल अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप खेला जाएगा. इन दोनों ही टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) के बीच एक सीक्रेट मीटिंग हुई है.
भारत को मिली वेस्टइंडीज से हारटीम इंडिया को हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट और वनडे सीरीज में तो हराया लेकिन टी20 में उसे मात मिली. टी20 में टीम की कप्तानी धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने संभाली. अब भारतीय क्रिकेट टीम और बोर्ड का फोकस एशिया कप पर है.
द्रविड़ और पांड्या की कड़ी आलोचना
टीम इंडिया के हाथ से टी20 सीरीज फिसलने पर हार्दिक पांड्या और हेड कोच राहुल द्रविड़ की कड़ी आलोचना हुई. भारतीय टीम अब हार से सीखकर नई शुरुआत करना चाहेगाी. अब 18 अगस्त से टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसमें कप्तानी पेसर जसप्रीत बुमराह संभालेंगे. फिर 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा. वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है.
वर्ल्ड कप तक है द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप तक है. अगर बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया तो 19 नवंबर को बीसीसीआई के साथ उनका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा. द्रविड़ ने एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ ‘सीक्रेट मीटिंग’ की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में हुई ये मीटिंग भारत-वेस्टइंडीज के बीच 2 टी20 मैचों (12-13 अगस्त) से पहले हुई.
2 घंटे तक चली बैठक
रिपोर्ट के मुताबिक, कोच राहुल द्रविड़ और जय शाह के बीच मीटिंग करीब दो घंटे तक चली. यह मुलाकात उस होटल में हुई जहां बीसीसीआई सचिव रुके थे. द्रविड़ ही खुद शाह से जाकर मिले. भारतीय टीम मियामी के होटल में रुकी थी. जय शाह वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीवी कैमरों पर भी नजर आए थे.
नहीं बढ़ेगा कार्यकाल?
द्रविड़ और शाह के बीच हुई ये मीटिंग भले ही रूटीन बैठक की तरह हो लेकिन इसे लेकर तरह-तरह के कयास जरूर लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि इस मीटिंग के दौरान एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए किसी तरह की योजना पर चर्चा हुई होगी. ये सवाल भी बना हुआ है कि क्या कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव होगा या द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ाने-खत्म करने पर चर्चा हुई हो. हालांकि, दोनों की बातचीत का कोई विवरण अभी तक सामने नहीं आया है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top