England vs Sri Lanka 1st Test : भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के एक रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है. उनके इस रिकॉर्ड को अगले कुछ घंटे में एक बल्लेबाज ध्वस्त कर सकता है. दरअसल, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आज से पहले टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के इन्फॉर्म बल्लेबाज जो रूट के पास राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड का शानदार मौका है. रूट इसे तोड़ने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.
33 साल का बल्लेबाज करेगा कमाल!
दरअसल, जो रूट राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए सबसे ज्यादा अर्धशतकों के मामले में पीछे छोड़ने की दहलीज पर हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 1 अर्धशतक की जरूरत है. राहुल द्रविड़ टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने करियर में 63 बार टेस्ट अर्धशतक बनाया. वहीं, रूट ने 63 अर्धशतक लगाकर उनकी इस मामले में बराबरी की हुई है. ऐसे में 1 अर्धशतक लगाते ही रूट तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. पहले नंबर पर सचीन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 68 टेस्ट अर्धशतक बनाए. वहीं, दूसरा नाम वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल का है, जिन्होंने 66 बार ऐसा किया.
सीरीज में यह महारिकॉर्ड भी कर सकते हैं नाम
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में रूट के बाद एक महारिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. दरअसल, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने 161 मैच खेले और 291 पारियों में कुल 12472 रन बनाए. इसमें 33 शतक और 57 अर्धशतक भी शामिल रहे. रूट उन्हें पीछे छोड़कर नंबर-1 बन सकते हैं. फिलहाल वह इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 12027 रन हैं. अगर रूट सीरीज में 446 रन बनाने में कामयाब रहे तो वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड : डेनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर.
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, मिलन प्रियनाथ रथनायके.
Congress takes swipe at PM over India not being part of US-led ‘Pax Silica’ grouping
NEW DELHI: The Congress on Saturday said it is perhaps not very surprising that India is not part…

