Sports

Rahul Dravid encourages after Cheteshwar Pujara out on Golden Duck in Centurion Test Viral Video IND vs SA | VIRAL VIDEO: काबिल ए तारीफ है Rahul Dravid का ये कदम, नाकाम प्लेयर्स के साथ किया ऐसा सलूक



नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहले टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया. ‘विराट सेना’ ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए थे. इस बीच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के उस कदम की तारीफ की जा रही है, जो हर किसी को सुकून दे रही है.
राहुल द्रविड़ ने जीता दिल
सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. गोल्डन डक आउट होने के बावजूद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उनके साथ ऐसा बर्ताव किया, जिसकी उम्मीद नहीं थी.
यह भी पढ़ें- इस प्लेयर ने की बेहद शर्मनाक हरकत, अपने करोड़पति माता-पिता को मारी गोली
‘रियल जेंटलमैन’ हैं द्रविड़
आमतौर पर जब कोई बल्लेबाज फ्लॉप होता है तो टीम के कप्तान और हेड कोच की तरफ से उसे या तो डांट पड़ती है या कुछ नसीहत दी जाती है, लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का अंदाज सबसे जुदा है, वो बुरे वक्त में प्लेयर्स को सपोर्ट करने से नहीं चूकते, इसलिए उन्हें इस गेम का ‘रियल जेंटलमैन’ कहा जाता है.

द्रविड़ की हो रही है तारीफ
जब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) रन आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो टीम इंडिया (Team India) हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) नजर आए, उन्होंने पुजारा को देखकर जो रिएक्शन दिया वो काबिल-ए-तारीफ है. पुजारा को देखने के बाद द्रविड़ ने उनकी पीठ थपथपाई. ऐसा लग रहा था कि वो उनका हौसला बढ़ाते हुए कह रहे हों कि क्रिकेट में अक्सर ऐसा हो जाता है. इस वीडियो में युवा बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी नजर आ रहे हैं.
 
#SAvIND pic.twitter.com/SpMO6RtccL
— Ashwin Natarajan (@ash_natarajan) December 26, 2021




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top