Rahul Chaudhary Hat Trick: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मैच में हैट्रिक लेने वाले राहुल चौधरी ही टीम की हार के सबसे बड़े विलेन बन गए. मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. बावजूद इसके उनकी टीम न्यू दिल्ली टाइगर्स को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में न्यू दिल्ली टाइगर्स का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से था. पहले बैटिंग करते हुए न्यू दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 196 रन बोर्ड पर लगाए. टारगेट का पीछा करते हुए साउथ दिल्ली ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए थे, तभी मुकाबले में ट्विस्ट आया.
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 11, 2025
SC raps Telangana Speaker on disqualification of BRS MLAs
While previously allowing petitions filed by BRS leaders KT Rama Rao, Padi Kaushik Reddy and KO Vivekanand, the…

