Sports

Rahul Chahar Ishan Kishan Suryakumar Yadav may come in Indian team after Rohit Sharma become captain Virat |Virat Kohli की कप्तानी में ये खिलाड़ी थे टीम से बाहर, Rohit Sharma देंगे इन प्लेयर्स को मौका!



नई दिल्ली: बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर कमान रोहित शर्मा को सौंप दी है. जब भी नया कप्तान बनता है टीम में बड़े बदलाव होते हैं. विराट कोहली की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. जबकि इन प्लेयर्स ने आईपीएल में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है. इन प्लेयर्स को रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम में मौका दे सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
1 . राहुल चाहर 
आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचाने वाले राहुल चाहर (Rahul Chahar) की गिनती रोहित शर्मा के खास खिलाड़ियों में होती है. राहुल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं, जिसके कप्तान रोहित शर्मा है. अब रोहित के कप्तान बनते ही युजवेंद्र चहल की जगह राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है. राहुल की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं हैं और उन्होंने 42 आईपीएल मैचों में 43 विकेट लिए हैं. राहुल की धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी वाकिफ हैं. ऐसें में रोहित शर्मा उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं. 
2.  ईशान किशन 
विराट कोहली की कप्तानी में ईशान किशन (Ishan Kishan) को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए, जितने मौके ऋषभ पंत को दिए गए. ईशान को हमेशा ही नजरअंदाज किया गया. जबकि किशन बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं. जब वो अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह बड़ी पारी खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में ईशान को टीम में शामिल कर सकते हैं. ईशान ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं. ईशान की विकेटकीपिंग स्किल भी शानदार है और वो अभी सिर्फ 23 साल के ही हैं. ईशान ने 61 आईपीएल मैचों में 1461 रन बनाए हैं. 

3 . सूर्यकुमार यादव
विराट कोहली की कप्तानी में मिडिल ऑर्डर को कभी स्थाई बल्लेबाज नहीं मिल पाया. ऐसे में उस बल्लेबाज की कमी सूर्यकुमार यादव पूरी कर सकते हैं. रोहित की कप्तानी में सूर्यकुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला था और उन्होंने शानदार पारी खेलकर इस बात को जाहिर कर दिया कि वो कितने धमाकेदार बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार की गिनती रोहित शर्मा के फेवरेट खिलाड़ियों में होती है. रोहित उनको टीम में शामिल कर मिडिल ऑर्डर में खिला सकते. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 115 IPL मैचों में 2341 रन बनाए हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

Scroll to Top