IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन वह चोट के कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.
राहुल और कुलदीप के बाहर होने से खड़ी हुई मुसीबत
केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को इस टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि बल्लेबाजी में केएल राहुल की जगह ओपनिंग करने कौन उतरेगा? ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव भी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े-बड़े बदलाव होंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि पहले टी20 मैच में भारत किस Playing 11 के साथ उतरेगा.
1. ओपनिंग बल्लेबाज
पहले टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को ईशान किशन के साथ ओपनिंग के लिए उतारा जाना तय लग रहा है. ईशान किशन अच्छे फॉर्म में हैं. ईशान किशन खतरनाक बल्लेबाजी के साथ-साथ माहिर विकेटकीपर भी हैं. ईशान किशन क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं.
2. मिडिल ऑर्डर
तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. हार्दिक पांड्या के नंबर 4 पर जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नंबर 5 पर उतरने की संभावना है. दिनेश कार्तिक नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. नंबर 7 पर अक्षर पटेल खेलेंगे.
3. लोअर ऑर्डर
युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी करेंगे. टीम इंडिया हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के साथ पहले टी20 में उतर सकती है. जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज होंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित Playing 11:
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार.

Naxalite killed in encounter in Chhattisgarh’s Narayanpur
With the latest action, 248 Naxalites have been killed in separate encounters in Chhattisgarh so far this year.Of…