rahkeem cornwall explosive double century t20 cricket smashed 205 runs 22 sixes 17 fours unique record | 22 छक्के.. 17 चौके… T20 क्रिकेट में दोहरा शतक, इस खूंखार बल्लेबाज के आगे बॉलर्स ने मांगी रहम की भीख

admin

rahkeem cornwall explosive double century t20 cricket smashed 205 runs 22 sixes 17 fours unique record | 22 छक्के.. 17 चौके... T20 क्रिकेट में दोहरा शतक, इस खूंखार बल्लेबाज के आगे बॉलर्स ने मांगी रहम की भीख



T20 Cricket Double Century: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक कोई बल्लेबाज दोहरा शतक ठोकने का करिश्मा नहीं कर पाया है. क्रिस गेल-एबी डिविलियर्स जैसे कई खतरनाक बल्लेबाज भी टी20 इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने का कमाल नहीं कर पाए हैं. भले ही टी20 इंटरनेशनल में किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक ठोकने का कारनामा न किया हो, लेकिन एक टी20 लीग में एक खूंखार बल्लेबाज ने ऐसा 2022 में कर दिखाया था. इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए चौके-छक्कों का तूफान ला दिया. मात्र 77 गेंदों का सामना करते हुए इस विध्वंसक बल्लेबाज ने नाबाद 205 रन ठोक दिए. 
टी20 क्रिकेट में जमाया दोहरा शतक
दरअसल, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने 2022 में टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक खूब सुर्खियां बटोरीं. 32 साल के इस क्रिकेटर ने अमेरिकी कॉम्पिटीशन अटलांटा ओपन लीग में यह कमाल किया. उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उनका बैटिंग का अंदाज ऐसा था मानों बॉलर्स रहम की भीख मांग रहे हों. मात्र 77 गेंदों का सामना करते हुए रहकीम कॉर्नवाल ने नाबाद 205 रन की अविश्वसनीय पारी खेल डाली, जो टी20 क्रिकेट की महान पारियों में से एक है.
— Minor League Cricket (@MiLCricket) October 6, 2022
ठोके 22 छक्के और 17 चौके 
रहकीम कॉर्नवाल ने मुकाबले में कुछ ऐसी बैटिंग की कि हर गेंद चौके-छक्के के लिए जा रही थी. उन्होंने गेंदबाजों पर बिना रहम खाए चौके-छक्के बरसाना जारी रखे. उनका स्ट्राइक रेट 266 का रहा. उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में 22 गगनचुंबी छक्के और 17 चौके जमाए. Minor League cricket ने खुद रहकीम कॉर्नवाल की इस ताबड़तोड़ बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था. रहकीम कॉर्नवाल ने किस बेखौफ अंदाज में बैटिंग की, उसे आप नीचे देख सकते हैं.
चौके-छक्कों से ही पूरा किया दोहरा शतक
रहकीम कॉर्नवाल के चौके-छक्कों के रन जोड़ें तो उन्होंने इनसे ही अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. इस पारी से वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में डबल हंड्रेड जड़ने की बड़ी उपलब्धि हासिल की हुई है. उनसे पहले 2021 में सुबोध भारती नामक बल्लेबाज ने 2021 में 79 गेंदों का सामना करते हुए एक टी20 मैच में नाबाद 205 रन की पारी खेली थी. वहीं, सागर कुलकर्णी को टी20 में दोहरा शतक ठोकने वाला पहला बल्लेबाज माना जाता है, जिन्होंने 2008 में ही ऐसा कर दिया था. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 56 गेंदों में 219 रन बनाए थे.



Source link