Sports

Rahane can name 2 big records in WTC final 2023 against Australia IND vs AUS Sachin tendulkar sunil gavaskar | Team India: इतिहास रचने से एक कदम दूर अजिंक्य रहाणे, WTC फाइनल में नाम कर लेंगे ‘डबल’ कीर्तिमान!



IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. दोनों टीमों इंग्लैंड पहुंचकर अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. भारत लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है, तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहला फाइनल होगा. इस मैच में अजिंक्य रहाणे अपने नाम एक नहीं दो-दो कीर्तिमान नाम सकते हैं. वह सचिन-गावस्कर जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल होने से मात्र एक कदम दूर हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रहाणे नाम कर सकते हैं ये उपलब्धि आईपीएल 2023 में अपनी घातक बल्लेबाजी के दम पर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है. उन्हें WTC फाइनल में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस मैच में वह अपने एक कीर्तिमान कर सकते हैं. वह इससे मात्र एक कदम दूर हैं. दरअसल, रहाणे अगर इस मैच में एक कैच पकड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने अब तक 99 कैच लपके हैं.
इन दिग्गजों के क्लब में होंगे शामिल
अगर वह 1 कैच लेने में सफल रहे तो उनके टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 100 कैच पूरे हो जाएंगे. वह सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 या इससे ज्यादा कैच लपके हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने 209 कैच लिए हैं. इसके बाद 135 कैच के साथ वीवीएस लक्ष्मण हैं. तीसरे नंबर पर 109 कैच के साथ विराट कोहली हैं. चौथे नंबर पार सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 108 कैच लपके हैं. इसके बाद 105 कैच के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. इसके बाद अजिंक्य रहाणे हैं जिनके अब तक 99 कैच हैं.
ये कीर्तिमान भी कर सकते हैं नाम
रहाणे के पास एक और कीर्तिमान नाम करना का सुनहरा मौका होगा. उन्होंने 82 टेस्ट मैच खेलते हुए अब तक 4931 रन बना लिए हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन और बना लेते हैं, तो उनके टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे हो जाएंगे. वह ऐसा करने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में रहाणे अब तक 12 शतक और 25 अर्धशतक जड़ चुके हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top