Uttar Pradesh

Raebareli: वूलन कपड़ों के लिए तिब्बती मार्केट बनी लोगों की पहली पसंद



रिपोर्ट: सौरभ वर्मारायबरेली. ठंड बढ़ने के साथ ही शहर में लगने वाला मशहूर तिब्बती ऊनी बाजार एक बार फिर अपने जलवे बिखेर रहा है. जलवा भी क्यों ना हो इस बाजार में लोगों को अन्य दुकानों से अच्छे और किफायती दामों में ऊनी कपड़े जो मिलते हैं. साथ ही यहां पर मिलने वाले कपड़ों की गुणवत्ता ही इनके जलवे का राज है. आपको बताते चलें कि रायबरेली शहर के जिला अस्पताल चौराहा के पास कचहरी रोड पर पिछले करीब 15 वर्षों से लग रहा है और इस वर्ष यह बाजार नवंबर माह के पहले सप्ताह से लग चुका है.

आपको बता दें कि यह बाजार अगले वर्ष फरवरी माह की आखरी सप्ताह तक चलेगा. यहां पर बच्चों से लेकर महिलाओं तक के लिए तरह-तरह के ऊनी कपड़े की वैरायटी उपलब्ध है. शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक के लोगों के लिए बाजार पहली पसंद बन चुका है. यह तिब्बती बाजार लगभग 15 वर्षों से भी ज्यादा समय से ग्राहकों की मांग पर खरा उतर रहा है. ठंड के मौसम में मात्र चार माह लगने वाला यह बाजार जिले के लोगों को ऊनी कपड़ों के लिए खूब भा रहा है.

लोगों की बना पहली पसंदरायबरेली जनपद के लोगों के लिए तिब्बती ऊनी बाजार पहली पसंद बन चुका है.यहां खरीददारी करने आए आंसू कुमार ने कहा,  ‘मैं पिछले कई वर्षों से ठंड के मौसम के लिए कपड़े इसी बाजार से खरीदता हूं. यहां पर कपड़े अच्छे और किफायती दामों में मिल जाते हैं जो कि बाहर के बाजारों में नहीं मिलते’.

इस बार बिक्री की बढ़ी उम्मीदतिब्बती ऊनी बाजार के इंचार्ज तेनजिंग ने बताया कि हम लोग पिछले कई वर्षों से यहां आ रहे हैं. हम यहां पर लोगों के लिए अच्छे और उचित दामों में कपड़े बेचते हैं. 2 वर्ष कोरोना के कारण बिक्री कम हुई थी लेकिन इस बार सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. इसलिए बिक्री बढ़ने की उम्मीद जगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareli NewsFIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 12:23 IST



Source link

You Missed

BJP accuses Kejriwal of building Sheeshmahal 2.0 with govt resources; AAP calls claims 'fake, fabricated'
Top StoriesOct 31, 2025

भाजपा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने सरकारी संसाधनों से शीशमहल 2.0 बनाया, जबकि आप ने दावों को ‘जाली, बनाए गए’ बताया है।

AAP के विधायक स्वाति मलीवाल ने भी भाजपा के दावों को दोहराया, यह आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

कृषि: आम के बाग में हल्दी की खेती! महिला किसान ने खोजा अनोखा तरीका, मिल रहा शानदार मुनाफा

मुरादाबाद: खेती अब सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं रही. एक महिला किसान ने ऑर्गेनिक हल्दी की खेती से…

Scroll to Top