Uttar Pradesh

Raebareli board examination will be monitored from the district headquarters under the supervision of cctv cameras



रिपोर्ट : सौरभ वर्मा

रायबरेली. कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी को लेकर जनपद रायबरेली में भी जिला प्रशासन ने जिले में नकल विहीन परीक्षा को लेकर अलर्ट है. जनपद में कहीं भी किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए पूरे ज़िले में कुल 118 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा संचालित होगी. सभी केंद्रों को सात ज़ोन और बीस सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक ज़ोन में डिप्टी एसपी और एसडीएम की तैनाती होगी जबकि सेक्टरों की ज़िम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारियों की रहेगी.

सभी केंद्रों पर कम से कम 4 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. प्रशासन ने इस दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात करेगा. केंद्रों की हर गतिविधि पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. यदि कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी

न्यूज 18 लोकल की टीम से जिला अधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और जनपद को 7 जोन व 20 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन में डिप्टी एसपी व एसडीएम की तैनाती होगी और सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय से की जाएगी.

हर केंद्र पर पुलिसकर्मी

16 फरवरी से होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर चार-चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन के लिए सचल दल भी तैनात कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 10th-12th students, Rae Bareli News, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 23:30 IST



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top