Last Updated:May 21, 2025, 17:15 ISTRae Bareli Latest News: रायबरेली में भीषण गर्मी से पशु-पक्षी प्रभावित हैं. पशुपालन विभाग ने 89 गौशालाओं में विशेष इंतजाम किए हैं. पंखे, तिरपाल और पानी का छिड़काव कर पशुओं को राहत दी जा रही है.X
शेड पर पानी का छिड़काव करते गौशाला के वर्कर हाइलाइट्सरायबरेली में 89 गौशालाओं में विशेष इंतजाम किए गए हैं.गौशालाओं में पंखे, तिरपाल और पानी का छिड़काव किया जा रहा है.पशुपालकों को गर्मी से पशुओं की सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है.रायबरेली: यूपी में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. इस तेज गर्मी का सीधा असर पशु-पक्षियों पर भी देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी की वजह से न सिर्फ लोग परेशान हैं, बल्कि पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल हैं. इसी को देखते हुए रायबरेली के पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को जागरूक करने और पशुओं की देखभाल के लिए कई कदम उठाए हैं, ताकि गर्मी का जानवरों पर बुरा असर न पड़े.रायबरेली जिले की 89 निराश्रित गौशालाओं में गौवंश को लू और तेज गर्मी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. गौशालाओं के बाड़ों को बोरे और तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि गौवंश को छांव और ठंडक मिल सके. इसके साथ ही दिनभर कई बार इन बोरों और तिरपाल पर पानी का छिड़काव किया जाता है, जिससे लू के प्रकोप को कम किया जा सके.
जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए किए जा रहें खास उपायमुख्य पशुधन विकास अधिकारी अनिल कुमार के अनुसार, जिले की सभी 89 निराश्रित गौशालाओं में पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए गीला भूसा देना, चरही को दिन में तीन-चार बार भरना और बाड़ों के चारों ओर तिरपाल व बोरे गीले रखना जरूरी है. इन कार्यों को पूरा करने के बाद कर्मचारियों को वीडियो बनाकर अधिकारियों के ग्रुप में भेजना होता है. इन वीडियो के वायरल होने से आम लोग भी अपने निजी पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए इसी तरह की सावधानियां अपनाने लगे हैं.
गौशालाओं में लगाए गए हैं पंखेरायबरेली के मुख्य पशुधन विकास अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गौशालाओं में पंखे लगाए गए हैं और पशुओं को दिन में ठंडे पानी से नहलाया जाता है. इसके अलावा, शेड के चारों ओर बड़े-बड़े बोरे और हरे तिरपाल से ढकाव किया गया है. इस पर पानी छिड़काव करके शेड के अंदर ठंडक बनाए रखी जाती है, जिससे दोपहर की तेज लू और गर्मी से पशुओं का बेहतर बचाव हो सके.उन्होंने आगे बताया कि जिले के सभी पशु चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे गांव-गांव जाकर पशुपालकों को भीषण गर्मी और तेज लू से अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए जागरूक करें.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Rae Bareli,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh89 शेड, 1 मिशन…रायबरेली में गर्मी से जूझते गौवंश को मिल रही ठंडक!