गोरखपुर. भाजपा कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जीत का मंत्र फूंकने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह (Radhamohan singh) गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 के पहले भी इस राज्य का नाम उत्तर प्रदेश जरूर था, लेकिन यह प्रश्नों का प्रदेश बना हुआ था. भ्रष्टाचार, माफिया-गुंडाराज यहां के बड़े प्रश्न थे. इन प्रश्नों का उत्तर तब मिला जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनी. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश का नाम सार्थक किया है. 2017 के पूर्व जिस उत्तर प्रदेश में दंगाइयों को प्रश्रय मिलता था तो अब उनके पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाते हैं. उनसे हुए नुकसान की वसूली होती है. दंगाइयों से जुड़े प्रश्न का उत्तर मिल गया है. रामभक्तों पर चली गोलियों का उत्तर भी अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत के साथ मिल गया है.
राधामोहन सिंह ने कहा कि पहले कहा जाता था कि देश की सियासत का रास्ता यूपी से होकर जाता है. योगी जी की सरकार ने अब यह साबित किया है कि सिर्फ सियासत ही नहीं, देश के विकास का रास्ता भी यूपी से ही होकर जाता है. कभी देश की छठवें नम्बर की अर्थव्यवस्था वाला उत्तर प्रदेश आज दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था है. कोरोना संकट के दौरान भी उत्तर प्रदेश देश दुनिया के निवेशकों की पहली पसंद बना रहा.
राधामोहन सिंह ने कहा कि योगी और बीजेपी यूपी की आवश्यकता हैं और पूरे देश के लोगों की शुभेच्छा है कि योगी जी दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा सरकार जहां केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे 20 कृषि विज्ञान केंद्रों को लेने को तैयार नहीं हुई, वहीं योगी आदित्यनाथ ने सांसद रहते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के लिए 50 एकड़ जमीन दे दी. यही नहीं, जब वह मुख्यमंत्री बने तो पहली ही कैबिनेट में प्रदेश में 20 कृषि विज्ञान केंद्रों को स्वीकृति दी.
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं क्षेत्र संगठन प्रभारी अरविंद मेनन ने कहा कि योगी सरकार में गुंडों और गड्ढों को पाट दिया गया है. उन्होंने चुनाव के लिए बूथ जीता, चुनाव जीता का फॉर्मूला बारीकी से समझाया. साथ ही यह कहते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा कि कांग्रेस फसली, बसपा नकली, सपा कत्ली और भाजपा असली पार्टी है. राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी विवेक ठाकुर ने कहा कि “चुनाव आ रहा है” की सोच की “बजाय चुनाव आ गया है” की भावना के साथ सभी लोगों को पार्टी हित में और तीव्रता से जुट जाना है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
India’s first nature-themed airport terminal to open in Guwahati, PM Modi to inaugurate on Saturday
GUWAHATI: Prime Minister Narendra Modi will on Saturday embark on a two-day visit to Assam, during which he…

