Radha Krishna’s Divine Love Reflected in This Unique Tulsi, Healed Husband from Illness- Uttar Pradesh News

admin

फिर अमेरिका UNESCO से हो गया बाहर, ट्रंप के कार्यकाल में हुआ दूसरी बार

Last Updated:July 22, 2025, 20:34 ISTसहारनपुर की अंजू रानी ने श्रद्धा और आयुर्वेद के अनोखे संगम से ऐसी मिसाल पेश की है जो हर किसी को चौंका देती है. उन्होंने अपने घर के आंगन में ‘राधा रानी तुलसी’ के सैकड़ों पौधे लगाए, जिसकी खासियत है दिल के आकार के…और पढ़ेंअंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव सहसपुर जट की रहने वाली अंजू रानी ने तुलसी के एक अनोखे रूप ‘राधा रानी तुलसी’ को अपने घर में उगाकर न सिर्फ श्रद्धा का उदाहरण पेश किया, बल्कि अपने पति को रोगमुक्त भी कर दिया.

अंजू रानी ने अपने घर के आंगन में सैकड़ों ‘राधा रानी तुलसी’ के पौधे लगाए हैं. इस तुलसी की खास बात यह है कि इसमें गुलाबी रंग के फूल आते हैं और इसके पत्ते दिल के आकार के होते हैं. इसे राधा रानी का प्रिय माना जाता है और मान्यता है कि यह तुलसी राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है.

अंजू बताती हैं कि उनके पति को लंबे समय से सांस फूलने की बीमारी थी. डॉक्टरों ने इलाज से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने बगीचे में विभिन्न आयुर्वेदिक पौधे उगाए और खासतौर पर ‘राधा रानी तुलसी’ का प्रयोग शुरू किया. नियमित रूप से इस तुलसी की पत्तियों का काढ़ा पिलाने से उनके पति की तबीयत धीरे-धीरे ठीक हो गई और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

अब अंजू रानी न केवल इस तुलसी के पौधे अपने घर में उगाती हैं, बल्कि इन्हें निःशुल्क लोगों को भी देती हैं. लोगों का मानना है कि इस तुलसी को घर में लगाने से बीमारियां दूर होती हैं और सुख-शांति का वास होता है. यह तुलसी सहारनपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में भी लोकप्रिय हो रही है और लोग इसे चमत्कारी तुलसी कहने लगे हैं.Location :Saharanpur,Uttar Pradeshhomelifestyleआस्था और आरोग्यता का दिखा चमत्कार, ‘राधा रानी तुलसी’ बनी जीवनदायनीDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link