New Zealand vs Pakistan, Rachin Ravindra Century: रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने इस साल जुलाई में जब हट हॉक्स क्रिकेट क्लब के साथ बेंगलुरु का दौरा किया था, तब वह भी किसी अन्य क्रिकेटर की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का सपना देख रहे थे. इसके तीन महीने बाद 23 वर्षीय रचिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजी कर रहे थे तो दर्शक ‘रचिन, रचिन’ चिल्ला रहे थे. उनका नाम रचिन दिग्गज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम को मिलाकर बना है लेकिन अब उन्होंने अपनी खुद की अलग पहचान बना ली है.
रच दिया इतिहासबाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शनिवार को विश्व कप में अपना तीसरा शतक लगाया. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 108 रन की पारी खेली. इससे पहले वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगा चुके थे. रविंद्र किसी एक विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ लगाया शतक हालांकि उनके लिए स्पेशल है क्योंकि उन्होंने यह सैकड़ा उस शहर में लगाया जहां से उनका परिवार संबंध रखता है. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति क्रिकेट के धुर प्रशंसक थे और न्यूजीलैंड जाने से पहले बेंगलुरु में क्लब क्रिकेट खेला करते थे.
पोते का मैच देखने पहुंचे
रचिन के दादा-दादी, प्रसिद्ध शिक्षाविद् बालकृष्ण अडिगा और पूर्णिमा अडिगा दक्षिण बेंगलुरु में रहते हैं. वे दोनों इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे. रचिन रविंद्र ने शतक जमा कर उनके लिए यह खास दिन बना दिया. बालकृष्ण ने कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि उसने (रचिन) यहां शतक जमाया. दर्शक उसका नाम लेकर चिल्ला रहे थे जो हमारे लिए अद्भुत अनुभव था.’
इस बात का है अफसोस
रचिन की दादी पूर्णिमा ने कहा, ‘उसके पिता भी क्रिकेट के शौकीन थे. इसलिए हमें हैरानी नहीं हुई की रचिन ने क्रिकेट को चुना. उसके पिता ने हमेशा उसका साथ दिया. हमें बस यही अफसोस है कि रचिन अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों के कारण हमारे साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाया लेकिन उम्मीद है कि ऐसा जल्द होगा.’ (एजेंसी से इनपुट)
Jaipur Diary | Raje’s roadshow with CM Bhajanlal in Anta
Winds of change as Raj to scrap two-child ruleWinds of change are blowing through Rajasthan’s local politics and…

