Sports

Rachin Ravindra and Ajaz Patel is of Indian Origin who leads India vs New Zealand Kanpur Test Draw| Kanpur Test: भारतीय मूल के इन 2 प्लेयर्स ने तोड़ा टीम इंडिया का सपना, आखिरी 52 गेंदों तक चला संघर्ष



नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया. ये मुकाबला आखिरी गेंद तक खिंचा जिसकी बाद सभी खिलाड़ी पवेलियन की तरफ लौटने पर मजबूर हो गए. इंडियन बॉलर्स ने लाख कोशिश की लेकिन वो आखिर में ऐसे 2 प्लेयर्स से हार गए जिनकी जड़ें हिंदुस्तान में हैं.
रचिन-एजाज ने तोड़ा भारत का ख्वाबन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मैच की आखिरी पारी में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए. रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) और एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने संयम भरा खेल दिखाते हुए 10वां विकेट नहीं गिरने दिया. रचिन ने 91 गेंदों में 18* रन और एजाज ने 23 बॉल पर 2* रन बनाए. 

एक वक्त आसान लग रही थी भारत की जीतन्यूजीलैंड (New Zealand) की दूसरी पारी में 9वां विकेट टिम साउदी (Tim Southee) के तौर पर गिरा, जब रवींद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. तब कीवी टीम का स्कोर  155/9 रह गया और टीम इंडिया की जीत पक्की लगने लगी क्योंकि उन्हें करीब 9-10 ओवर में एक विकेट गिराने थे. 

आखिरी 52 गेंदों तक चला संघर्षमैच की आखिरी घंटों में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) और एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने गजब का जुझारूपन पर दिखाया और अगले 52 गेंदों तक अपना विकेट बचाए रखा. भारतीय गेंदबाजों की इनके आगे एक न चली.
 
A nail-biting draw in Kanpur #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/rUg3AFmuja
— ICC (@ICC) November 29, 2021

भारत में है रचिन रवींद्र जड़ेंरचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का जन्म 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन (Wellington) हुआ था. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति (Ravi Krishnamurthy) बेंगलूरु (Bengaluru) से ताल्लुक रखते हैं जो पेशे से सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट हैं. उनकी मां का नाम दीपा कृष्णमूर्ति (Deepa Krishnamurthy) है.  

एजाज पटेल का भी भारत से रिश्ताएजाज पटेल (Ajaz Patel) भी भारतीय मूल के हैं, उनका जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था, बाद में वो  उन्होंने 16 नवंबर 2018 को कीवी आर्मी की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. मौजूदा कानपुर टेस्ट की पहली पारी में इस स्पिनर ने 2 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किए थे. 




Source link

You Missed

SC seeks responses of Centre, NTCA on PIL alleging organised tiger poaching, illegal wildlife racket
Top StoriesSep 18, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और NTCA से पीआईएल में आरोपित संगठित बाघ शिकार और अवैध वन्य जीवन रैकेट के मामले में जवाब मांगे हैं ।

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र, राष्ट्रीय तीर्थ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) और अन्यों से एक पीआईएल…

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top