Sports

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम उठाएगी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी! बन रहा ये गजब संयोग| Hindi News



IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को खेले गए IPL 2025 के क्वालिफायर-1 मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 गेंदें बाकी रहते 10 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इसी के साथ ही 9 साल बाद IPL के फाइनल में जगह बनाई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस बार IPL 2025 की ट्रॉफी उठा सकती है, जिसके लिए एक गजब संयोग बन रहा है.
RCB उठाएगी IPL 2025 की ट्रॉफी!
IPL का एक बेहद दिलचस्प रिकॉर्ड है. IPL में साल 2011 में प्लेऑफ का फॉर्मेट आने के बाद से क्वालिफायर-1 की विजेता टीम ने ज्यादातर मौकों पर IPL की ट्रॉफी जीती है. ऐसे में इस बार भी अकटलें लगाई जा रही हैं कि क्वालिफायर-1 की विजेता टीम यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ही IPL 2025 की ट्रॉफी उठाएगी. IPL प्लेऑफ के इतिहास में 14 में से 11 बार ऐसा हुआ है, जब क्वालिफायर-1 की विजेता टीम ने IPL की ट्रॉफी उठाई है. हालांकि मुंबई इंडियंस ऐसी इकलौती टीम है, जिसने दो बार क्वालिफायर-1 हारने के बाद भी ट्रॉफी जीती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास सुनहरा मौका
IPL प्लेऑफ के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती ऐसी टीम है, जिसने साल 2016 में एलिमिनेटर खेलते हुए ट्रॉफी तक का सफर तय किया. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के पास IPL की ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने अभी तक कभी भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी की महिला टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीता हुआ है.
ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली
IPL 2025 सीजन में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं. 14 मैच की 14 पारियों में 614 रन बनाकर विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली का इस सीजन में सर्वाधिक स्कोर 73 रन है. विराट कोहली ने 8 हाफ सेंचुरी के साथ 63 चौके और 19 छक्के जड़े. IPL 2025 में अभी एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला खेला जाना बाकी है. IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा. क्वालिफायर-2 मैच की विजेता टीम 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ IPL 2025 का फाइनल मैच खेलेगी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ग्राउंड रिपोर्ट: 5 हजार एकड़ एरिया में बसेगा ग्रेटर कानपुर, इन सुविधाओं से होगा लैस, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

कानपुर: कानपुर शहर के भविष्य को नई दिशा देने के लिए ग्रेटर कानपुर की परिकल्पना की गई है.…

Scroll to Top