Uttar Pradesh

रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ सोनम-मसीदुल का प्यार, 2 साल बाद कुएं से मिला कंकाल, जानें कैसे हत्या में बदली दीवानगी

हरदोई में दो साल बाद हुआ खुलासा, पुलिस ने कुएं से बरामद किया शव

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो साल पहले मार्केट जाने के लिए 30 वर्षीय सोनम घर से निकली थी, जिसकी तलाश अब पूरी हो गई है. पुलिस ने महिला का कंकाल अब एक कुएं से बरामद किया है. सोनम के पास गलती से आए रॉन्ग नंबर से मुस्लिम युवक के साथ उसकी प्रेम कहानी शुरू हो गई थी. फिर वो मार्केट जाने की बात कहकर घर से तो निकली, लेकिन बाद में घर नहीं लौटी. वो अपनी जान से हाथ धो बैठी.

रॉन्ग नंबर से शुरू हुई थी बात

जानकारी के अनुसार, संडीला क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय सोनम, शादीशुदा थी. एक दिन उसे मसीदुल नाम के युवक की रॉन्ग कॉल आई, जिससे बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. सोनम ने अपना घर छोड़ दिया और मसीदुल के साथ रहने लगी. दिल्ली में कुछ समय साथ रहने के बाद दोनों गांव लौटे, जहां आए दिन विवाद होने लगे. पुलिस के अनुसार, 8 अगस्त 2023 की रात मसीदुल ने अपने भाई समीदुल और पिता अयूब के साथ मिलकर सोनम की हत्या कर दी.

दो साल बाद हुआ खुलासा

सोनम की हत्या करने के बाद हत्यारोपियों ने उसके शव को गांव के बाहर एक सुनसान कुएं में फेंक दिया. सोनम की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके ससुर गंगाराम ने 6 अगस्त 2023 को दर्ज कराई थी. पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहू सोनम घर से बाजार गई थी और वापस नहीं लौटी. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच-पड़ाल शुरू की. हालांकि, दो साल तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला और इस दौरान 6 विवेचक बदले गए.

नए सिरे से फिर शुरू हुई जांच

12 जून 2025 को सीओ संडीला संतोष सिंह को केस की दोबारा जांच सौंपी गई. जिसके बाद सीओ ने नए सिरे से जांच शुरू की. जांच के दौरान सोनम के फोन की आखिरी काल माधोगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर निवासी मसीदुल के साथ मिली. जिसके बाद पुलिस ने मसीदुल के पिता और भाई को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ शुरू हुई. पुलिस की सख्ती पर आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए सारा राज उगल दिया.

कुएं से बरामद हुआ कंकाल

पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल की और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जेहदीपुर गांव के झाड़ियों से घिरे एक कुएं से कंकाल बरामद किया. साथ ही सोनम के कपड़े, सैंडल और हेयर क्लिप भी मिले, जिनसे पति शशिचंद्र ने उसकी पहचान की. कुएं से कंकाल निकालने के दौरान अजगर दिखाई देने पर पुलिस को वन विभाग की टीम बुलानी पड़ी. अजगर को काबू में लेने के बाद ही पुलिस ने सोनम के कंकाल को बाहर निकाला गया.

आरोपी फरार, पुलिस की तलाश जारी

एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि आरोपी मसीदुल की तलाश की जा रही है. उसके पिता अयूब और भाई समीदुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस का कहना है कि सोनम की बातचीत कभी मसीदुल, तो कभी समीदुल से होती थी, जिससे वह दोनों भाइयों के संपर्क में थी. मुख्य आरोपी मसीदुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं. अब एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है.

You Missed

Turkey Issues Genocide Arrest Warrant Against Netanyahu
Top StoriesNov 8, 2025

तुर्की ने नेतन्याहू के खिलाफ जेनोसाइड के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है

ISTANBUL: तुर्की ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने गाजा युद्ध में इस्राइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और उनके…

Scroll to Top