Sports

R Ashwin Strengths beneficial for team India 2023 odi world cup if chance reverse carrom ball unique story | इस घातक हथियार के दम पर और खतरनाक हुए अश्विन, भारत को दिला सकते हैं World Trophy!



Ravichandran Ashwin, World Cup : रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की गिनती केवल भारत नहीं, बल्कि दुनिया के स्टार ऑफ स्पिनरों में होती है. अश्विन ने अपने अब तक के करियर में कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई. टेस्ट फॉर्मेट में तो उनके नाम शानदार रिकॉर्ड्स भी हैं. अश्विन को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया है. हालांकि अभी उनके लिए चांस बन सकता है. 
AUS के खिलाफ मचाया धमालअश्विन को भले ही वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिला. वनडे फॉर्मेट में उनकी वापसी भले ही चौंकाने वाली थी लेकिन अश्विन ने भी निराश नहीं किया. उन्होंने इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में दमदार खेल दिखाया और 3 विकेट लिए. जिस विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की, उसी पर अश्विन ने 7 ओवर डाले और 41 रन देकर 3 विकेट निकालकर दिए.

इंदौर वनडे में जमाया रंग
अश्विन ने इंदौर की पिच पर 7 ओवर में 41 रन देकर डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बता दें कि इसी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने 399 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर गेंदबाज की धुनाई हुई. इंदौर का मैदान वैसे भी बल्लेबाजों को खूब पसंद आता है. फिर भी अश्विन ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को खूब फंसाया और परेशान भी किया. 
ये है अश्विन का नया हथियार
अश्विन ने इंदौर वनडे में मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया. जिस तरह की ये गेंद थी, उससे सिर्फ लाबुशेन ही नहीं, बल्कि फैंस और टीम इंडिया के खिलाड़ी भी चौंक गए. लाबुशेन को अश्विन की ये गेंद समझ ही नहीं आई. वह बल्ला तो नीचे लाए लेकिन गेंद घूमने के बजाय सीधे विकेट ले उड़ी. अश्विन का ये नया हथियार रिवर्स कैरम बॉल है. उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर सचित्रा सेनानायके की मदद से इसमें महारत हासिल की है. ये बॉल पारंपरिक गेंद से अलग बैक-स्पिन होती है, जैसे एक पेसर की इनस्विंगर. 

वर्ल्ड कप का मिल सकता है टिकट
अश्विन को ये गेंद वर्ल्ड कप का टिकट दिला सकती है. दरअसल, अक्षर पटेल (Axar Patel) चोटिल हैं और उन्हें सीधे वर्ल्ड कप में उतारना थोड़ा मुश्किल फैसला हो सकता है. अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल नहीं खेल पाए. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीनों वनडे से भी बाहर हो गए. अगर अक्षर फिट नहीं होते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अश्विन के नाम पर विचार किया जा सकता है.



Source link

You Missed

Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top