Sports

QUIZ Who bowled most maiden overs in T20 International Cricket Frank Nsubuga uganda indians in list | QUIZ: किसने फेंके हैं T20 में सबसे ज्यादा MAIDEN OVER? कभी नाम भी नहीं सुना होगा!



Most Maidens in T20 International Career : वर्ल्ड क्रिकेट में रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. मैदान पर जब भी बल्लेबाज उतरता है तो वह बड़ा स्कोर करना चाहता है तो वहीं गेंदबाज की कोशिश सबसे ज्यादा विकेट लेने की होती है. अगर विकेट ना भी मिले तो कम से कम मेडन ओवर ही हो जाए. क्या आप जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किसने फेंके हैं? शायद आपने इस खिलाड़ी का नाम सुना भी ना हो.
महज 16 की उम्र में किया था डेब्यूजिस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं, उसने महज 16 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर लिया था. साल 2004 के इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हिस्सा लिया. इस गेंदबाज के 2 भाई भी क्रिकेटर रहे हैं. इतना तो तय है कि आपको इस नाम के लिए गूगल सर्च भी करना पड़ सकता है.
युगांडा से है क्रिकेटर
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये खिलाड़ी युगांडा से ताल्लुक रखता है. युगांडा के लेफ्ट आर्म स्पिनर फ्रैंक न्सुबुगा (Frank Nsubuga) के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड है. 42 साल के फ्रैंक ने अपने इंटरनेशनल करियर में केवल टी20 मैच ही खेले. उन्हें कभी वनडे या टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल पाया. इस गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 15 मेडन ओवर फेंके. 
नंबर-2 पर भारत का गेंदबाज
खास बात है कि नंबर-2 पर भारत का पेसर है. मेरठ से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 10 मेडन ओवर फेंके हैं. उनके साथ संयुक्त रूप से जर्मनी के गुलाम अहमदी हैं. वहीं, चोट के कारण टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह के नाम 9 मेडन ओवर टी20 इंटरनेशनल में दर्ज हैं. 



Source link

You Missed

Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
Top StoriesNov 4, 2025

गुजरात के एक किसान ने असामान्य वर्षा के कारण अपनी फसल को खो देने के बाद खुद को खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में रेवाद गांव में एक दुखद घटना घटी है। यहां 49…

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

Scroll to Top