Sports

Qatar is preparing to demolish the stadium after FIFA World Cup 2022 planning to build a mall hotel| FIFA World Cup 2022 के बाद स्टेडियम ढहाने की तैयारी में है कतर, जानिए किस चीज की हो रही है प्लानिंग



FIFA World Cup 2022: फुटबॉल दुनिया का सबसे मशहूर खेल है. कतर में इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 की धूम मची हुई है. जल्द ही क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरूआत होने वाली है. कतर ने फीफा 2022 की मेजबानी को लेकर अलग स्टेडियम बनाएं हैं. काफी लोग सोच रहे हैं कि मैच के खत्म होने के बाद इन स्टेडियम का क्या होगा. आपको बता दें कि सात मैचों की मेजबनी करने वाला स्टेडियम 974 ने अपना काम पूरा कर लिया है. यहां सोमवार के दिन आखिरी मुकाबला कोरिया और ब्राजील के बीच खेला गया था जिसमें ब्रजील ने कोरिया को हराया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्टेडियम को गिरा दिया जाएगा या फिर इनका इस्तेमाल किसी दूसरे काम के लिए भी किया जा सकता है.
कतर को इतने स्टेडियम की खास जरूरत नहीं
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी कर रहे कतर ने 12 स्टेडियम तैयार करने की बात कही थी लेकिन इसके बाद इसे घटाकर 8 कर दिया गया. इस 8 में से 7 स्टेडियम को नए सिरे से बनाने की तैयारी थी जबकि एक स्टेडियम को फिर से रिनोवेट करने का प्लान था. फीफा के सभी योजनाओं को लेकर लोगों ने अनुमान लगाया की इसमें कुल 200 अरब डॉलर का खर्च आएगा लेकिन ये बात भी स्पष्ट है कतर को इतने सारे स्टेडियम की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए आगे इसे तोड़ा जाएगा या इसकी कैपेसिटी कम की जाएगी इस पर संशय बना हुआ है.
क्या होगा इन स्टेडियम का
कतर ने फीफा के लिए बोली लगाते हुए ये बात कही थी मैच के बाद कुछ बिल्डिंग्स को तोड़कर उससे निकलने वाले सामनों को गरीब देशों को दे दिया जाएगा. वहीं फीफा के आयोजकों की मानें तो यहां स्कूल, दुकानें, कैफे और हेल्थ क्लीनिक खोलने की तैयारी है. इसके अलावा अल बायत में 5 स्टार होटल बनाने की बात हो रही है. यहां कुछ शॉपिंग मॉल भी बनाए जा सकते हैं. यहां मौजूद कुछ स्टेडियम का इस्तेमाल 2024 के एशियाई कप के लिए भी किया जा सकता है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top