Shubman Gill and Sara Tendulkar: टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. गिल का नाम सबसे पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा जा रहा था. इसके बाद सारा अली खान और फिर अब अवनीत कौर के साथ गिल के अफेयर के चर्चे तेज हैं. इन अटकलों को लेकर खुद शुभमन गिल ने अब चुप्पी तोड़ दी है. अभी तक गिल ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है.
सारा तेंदुलकर रहीं बड़ा मुद्दा
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिश्तों के चर्चे हमेशा से ही देखने को मिले हैं. गिल या सारा की पोस्ट पर यूजर्स सीधे दोनों के रिश्ते को लेकर कमेंट्स करते नजर आते हैं. इतना ही नहीं, एक इवेंट में सारा और शुभमन दूर से कैमरे में कैद भी हो चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शुभमन के नए अफेयर का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. गिल ने इस मुद्दे पर खुद चुप्पी तोड़ दी है.
क्या बोले शुभमन गिल?
शुभमन गिल ने इन लिंक अप पर प्रतिक्रिया कहा, ‘मेरा मतलब है, मैं तीन साल से ज्यादा समय से सिंगल हूं. बहुत सी अटकलें और अफवाहें मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ती रहती हैं. कभी-कभी, यह इतना मजाकिया होता है कि मैंने अपने जीवन में कभी उस व्यक्ति को न देखा या न कभी मिला होता हूं. मैं अफवाहें सुनता रहता हूं कि मेरा नाम इस व्यक्ति के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है और यह व्यक्ति और कहां है.’
ये भी पढ़ें… मां की नींद कुर्बान.. पिता ने छोड़ा काम, बिहार का लाल कैसे बना गेंदबाजों का काल? परिवार के त्याग की गजब दास्तान
शानदार फॉर्म में गिल
शुभमन गिल आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 9 मैच खेले हैं जिसमें 4 अर्धशतकों के दम पर 389 रन ठोक दिए हैं. एक मैच में गिल शतक से भी चूके उन्होंने 90 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया था. पिछले मैच में भी गिल ने बल्ले से हल्ला बोला और शानदार अर्धशतक ठोका. लेकिन वैभव सूर्यवंशी के शतक के आगे उनकी पारी फीकी पड़ गई.
aaj ka vrishabh rashifal 20 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज इस भगवान की करें आराधना, बिगड़े काम बनेंगे, जीवन में लौटेगी खुशहाली
Last Updated:December 20, 2025, 00:26 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन सावधान…

