प्यार किया तो डरना क्या… शिखर धवन के नए रिश्ते पर लग गया ठप्पा , सरेआम किया प्यार का इजहार

admin

प्यार किया तो डरना क्या... शिखर धवन के नए रिश्ते पर लग गया ठप्पा , सरेआम किया प्यार का इजहार



Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनका नाम सोफी साइन के साथ जोड़ा जा रहा है और उन्हें कई बार धवन के साथ देखा गया है. अब सोशल मीडिया पर गब्बर ने सरेआम प्यार का इजहार कर दिया है. उन्होंने एक ऐसी पोस्ट शेयर कर दी है कि फैंस कमेंट्स में ‘नई भाभी’ लिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर धवन और सोफी शाइन की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. 
पोस्ट में लुटाया प्यार
धवन और सोफी शाइन ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें दोनों पास बैठे नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में माई के बाद हर्ट इमोजी बना हुआ है, जिसे सोशल मीडिया की भाषा में ‘माई लव’ ही कहेंगे. सोफी और धवन को एकसाथ एयरपोर्ट और रील में भी देखा जा चुका है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इन दिनों धवन कमेंट्री में अपना योगदान दे रहे हैं. 
कौन हैं सोफी शाइन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं. वह एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं. उन्होंने आयरलैंड में ही अपनी पढ़ाई पूरी की है. फिलहाल वह नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में उपाध्यक्ष के रूप में काम करती हैं और फिलहाल अबू धाबी में रहती हैं. सोफी शाइन और धवन के बीच पिछले कुछ महीनों से अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है. 

ये भी पढ़ें… RR vs MI: मैच से कुछ मिनट पहले मुंबई के लिए बुरी खबर, हार्दिक पांड्या के माथे पर लगी चोट, बाल-बाल बची आंख
धवन ले चुके तलाक? 
शिखर धवन साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद दोनों में मतभेद की खबरें उड़ी. साल 2021 में धवन ने दिल्ली हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी. 2021 में दोनों ने अलगाव की पु्ष्टि कर दी थी. हालांकि, अब उन्होंने नए रिश्ते पर भी मुहर लगा दी है. 



Source link