Uttar Pradesh

प्यार का भूत या कुछ और…मऊ में युवती ने मजार पर चढ़ाया खून, जानें पूरा मामला



हाइलाइट्समऊ में युवती ने मजार पर काटी नस, प्यार का मामला. युवती की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती.अभिषेक राय
मऊ. कई बार युवाओं से जुड़े अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं, जो चौंकाते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से सामने आया है, यहां एक लड़की ने प्यार के चक्कर में अपने हाथ की नस काटकर सैयद के मजार पर खून चढ़ा दिया. लड़की की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की संदीप नाम के युवक से प्यार करती थी. मजार के पास से एक लव लेटर मिला है. प्यार के सिलसिले में ही लड़की ने अपना खून मजार पर चढ़ा दिया. पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
पूरा मामला दोहरीघाट थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव का है, जहां पर एक युवती प्यार के चक्कर में सुबह घर से निकल कर सैयद मजार के पास पहुंची. यहां युवती ने अपने हाथ की नस काट ली और खून मजार पर चढ़ा दिया. ऐसा करने के बाद खून बहने से युवती की हालत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस को मजार के पास से एक लव लेटर मिला है, उसी के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है. दूसरी तरफ, परिवार कह रहा है कि भूत प्रेत और सैयद के पकड़ लेने की वजह से युवती ने हाथ काट लिया है.
परिवार गया था राखी मनानेभूत प्रेत और प्यार के एंगल से पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है. यह मामला सामने आने के बाद से पूरे गांव में इसे लेकर चर्चा हो रही है. युवती के परिवार वालों का कहना है कि सारा परिवार रक्षाबंधन पर अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था, तब ही अकेली लड़की घर से निकलकर मजार के पास पहुंच गई. परिवार वालों का कहना है कि उसे सैयद ने पकड़ लिया है, यही कारण है कि उसने हाथ ही नस काटकर उन्हें चढ़ा दिया. नस काटने के कारण युवती की तबीयत खराब हो गई थी इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Love affair, Love Story, Mau news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 15:52 IST



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top