Uttar Pradesh

प्याज की खेती करने के लिए किसानों को फ्री में मिल रहा बीज, लाभ उठाने के लिए यहां करें आवेदन

आशीष त्यागी/बागपत. उद्यान विभाग की तरफ से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कल्याणकारी योजनाएं  चलाई जा रही हैं. प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए सरकार की तरफ से निशुल्क बीज दिया जा रहा है, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और किसानों को उच्च क्वालिटी का बीज उद्यान विभाग द्वारा दिया जाएगा. इसके लिए किसान को अपना रजिस्ट्रेशन उद्यान विभाग में कराना होगा और मात्र 15 दिन के अंदर किसान को बीज उपलब्ध कराया जाएगा.बागपत जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने बताया कि उद्यान विभाग को जनपद बागपत में 200 एकड़ का लक्ष्य प्याज की बुवाई के लिए दिया गया है. किसानों को इस योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. यह कल्याणकारी योजना है, इसमें किसानों को प्याज का निशुल्क बीज दिया जाएगा. किसान को उद्यान विभाग में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद उसे बीज दिया जाएगा. अंबाला से बीज मंगाया जाता है और किसानों को वितरित किया जाता है. इस योजना से किसानों की आय बढ़ेगी. उद्यान अधिकारी ने बताया कि प्याज एक ऐसी सब्जी है, जिसका रेट कभी कम नहीं होता और मार्केट में इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा होती है, क्योंकि प्रत्येक सब्जी में प्याज का इस्तेमाल होती है. ऐसे में किसानों को अच्छा मुनाफा कमाने का एक सुनहरा मौका मिल रहा है.जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने बताया कि किसान को जिला उद्यान विभाग में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए किसान को अपनी जमीन की खतौनी आधार कार्ड की कॉपी बैंक पासबुक की कॉपी और दो फोटो लाने होंगे. उद्यान विभाग में क्लर्क उनका रजिस्ट्रेशन करेगा और मात्र 15 दिन के अंदर उन्हें बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा. किसान इस योजना का अधिक से अधिक फायदा उठाएं और अपनी आय को दोगुना करें.FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 16:12 IST

Source link

You Missed

Top StoriesDec 26, 2025

Haritha Is New TGPSC Secretary

Hyderabad: In a major reshuffle of IAS officers late on Thursday, the state government appointed M. Haritha as…

Scroll to Top