PV Sindhu: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार खेल दिखा रहे हैं. ओलंपिक में भारत के लिए दो मेडल जीतने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भारत को बैडमिंटन में गोल्ड मेडल दिला दिया है. भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में ये 56वां मेडल है. वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधु का ये पहला गोल्ड मेडल है. 
सिंधु ने हासिल की जीत 
पूरे मैच में पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने कनाडा की मिशेल ली को टिकने का मौका ही नहीं दिया. पहला गेम उन्होंने 21-15 अपने नाम किया, तो दूसरा गेम 21-13 से जीता. सिंधु ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने धमाकेदार खेल दिखाया और कनाडा की खिलाड़ी ली की एक ना चलने दी. सिंधु ने दूसरा गेम 21-13 से जीत गोल्ड मेडल जीत लिया. दूसरे गेम में सिंधु ने ने दिखाया कि वो इतनी बड़ी खिलाड़ी क्यों हैं. 
@Pvsindhu1 wins agai a score of 2-0 at the #CommonwealthGames2022
With this win the former World Champion Sindhu adds another GolMany Congratulations#Cheer4India pic.twitter.com/s7ZyiDxV2w
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
पहले गेम में दिखाया धमाकेदार खेल 
शुरुआत में मिशेल ली से कड़ी चुनौती मिलने के बाद पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपना दम दिखाया और 21-15 से पहला गेम अपने नाम कर लिया. सिंधु के पास अपार अनुभव है, जो उनके काम आया और अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए उन्होंने पहला गेम जीत लिया. 
सेमीफाइनल में दिखाया कमाल का खेल 
पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सेमीफाइनल मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया. वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं. सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया. 
कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता पहला गोल्ड 
कॉमनवेल्थ गेम्स में स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अब मौजूदा गोल्ड सिहत पांच मेडल अपने नाम किए हैं. वुमेंस सिंगल्स में 2018 गोल्ड कोस्ट में उन्होंने सिल्वर मेडल और  साल 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मिक्सड टीम के साथ ही भी उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाल रखा है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु ने धमाकेदार लय बरकरार रखते हुए सोना जीत लिया. 




Source link