Indonesia Open 2022: बैडमिंटन में भारत को तगड़ा झटका लगा है. जब ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु मंगलवार को यहां चीन की ही बिंग जियाओ से सीधे गेम में हारकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दौर से बाहर हो गईं.
सिंधु को मिली हार
सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को महिला एकल में बिंग जियाओ से 14-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत से बिंग जियाओ का सिंधू के खिलाफ रिकॉर्ड 10-8 हो गया है. पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू इस सत्र में केवल दो खिताब ही जीत पाई है. इस हार से उनकी अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों पर असर पड़ेगा.
प्रणीत भी हुए बाहर
बी साई प्रणीत भी पुरुष एकल में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस से 16-21, 19-21 से हार गए.समीर वर्मा एकल वर्ग में अकेले भारतीय बचे हैं जो फ्रांस के थॉमस राक्सेल को 21-19, 21-15 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए. अब उनका सामना मलेशिया के ली जि जिया से होगा. महिला एकल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जिन्होंने भारत की इशिका जायसवाल और अमेरिका की श्रीवैद्या गुराजादा को 21-15, 21-8 से मात दी .
सिंधु ने की धीमी शुरुआत
पीवी सिंधु ने बिंग जियाओ के खिलाफ धीमी शुरुआत की. चीनी खिलाड़ी ने जल्द ही 9-2 से बढ़त हासिल कर ली और ब्रेक तक वह 11-4 से आगे थी. सिंधू ने इसके बाद लगातार चार अंक बनाए, लेकिन बिंग जियाओ ने आगे उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया. बिंग जियाओ ने दूसरे गेम में भी 5-1 की बढ़त हासिल की. सिंधू ने मुकाबला करीबी बनाने की कोशिश की, लेकिन वह चीनी खिलाड़ी को जीत से नहीं रोक पाई.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…