Sports

pv sindhu out of world championship 2022 due to injury | PV Sindhu: बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले भारत को बड़ा झटका, पीवी सिंधू चोट के चलते बाहर



PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बाएं पैर में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण आगामी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप से  शनिवार को नाम वापस ले लिया. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने ट्विटर पर साझा बयान में पुष्टि की कि वह 2022 विश्व चैंपियनशिप से हट जाएंगी.
2019 में जीता था गोल्ड
सिंधू ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. वह इसमें दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी है. हड्डियों या ऊतक पर अत्यधिक दवाब पड़ने से होने वाले हल्के फ्रैक्चर या सूजन को स्ट्रेस फ्रैक्चर कहते हैं. सिंधू ने यहां जारी बयान में कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मैं शिखर पर हूं. दुर्भाग्य से, मुझे विश्व चैंपियनशिप से हटना पड़ा. मुझे दर्द महसूस हुआ और राष्ट्रमंडल खेलों के क्वार्टर फाइनल में चोट से दर्द महसूस हुआ. लेकिन अपने कोच, फिजियो और ट्रेनर की मदद से मैंने जितना हो सके आगे बढ़ने का फैसला किया.’
सिंधू की हालत नहीं ठीक
उन्होंने कहा, ‘फाइनल के दौरान और उसके बाद दर्द असहनीय था. इसलिए जैसे ही मैं हैदराबाद वापस आई, मैंने एमआरआई कराया. डॉक्टरों ने मेरे बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि की और कुछ हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी. मैं कुछ सप्ताह के बाद  मैं फिर से अभ्यास शुरू करुंगाी. समर्थन और प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद.’ विश्व चैंपियनशिप 21 अगस्त से 28 अगस्त तक टोक्यो में होगी.
कॉमनवेल्थ में जीता था गोल्ड
ओलंपिक में भारत के लिए दो मेडल जीतने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन गोल्ड मेडल दिला दिया था. वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधू का ये पहला गोल्ड मेडल है. उन्होंने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को टिकने का मौका ही नहीं दिया. पहला गेम उन्होंने 21-15 अपने नाम किया, तो दूसरा गेम 21-13 से जीता. सिंधू ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. दूसरे गेम में पीवी सिंधू ने धमाकेदार खेल दिखाया और कनाडा की खिलाड़ी ली की एक ना चलने दी. सिंधू ने दूसरा गेम 21-13 से जीत गोल्ड मेडल जीत लिया. दूसरे गेम में सिंधू ने दिखाया कि वो इतनी बड़ी खिलाड़ी क्यों हैं.   



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top