नई दिल्ली: ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पी वी सिंधू ने गुरुवार को यहां आसान जीत के साथ सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि एचएस प्रणय को पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा.
पी वी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंची
शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधू ने दूसरे दौर में अमेरिका की लॉरेन लैम के खिलाफ केवल 33 मिनट में सीधे गेम में 21-16, 21-13 से जीत दर्ज की. प्रणय को हालांकि यहां बीबीडी इंडोर स्टेडियम में हमवतन भारतीय प्रियांशु राजावत के खिलाफ 21-11 16-21 21-18 की जीत के दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधू अगले दौर में थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त सुपानिदा केटेथोंग से भिड़ेंगी. सिंधू को इंडिया ओपन सुपर 500 सेमीफाइनल में इसी खिलाड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद की 26 साल की सिंधू अब थाईलैंड की बाएं हाथ की खिलाड़ी को हराकर पिछले हफ्ते मिली हार का बदला चुकता करना चाहेंगी.
प्रणय ने हासिल की जीत
दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों को शामिल रह चुके प्रणय का सामना क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल से होगा, जिन्होंने दूसरे दौर में भारत के कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-8 21-12 से शिकस्त दी. महिला एकल में आकर्षी कश्यप ने साई उत्तेजिता राव चुक्का को जबकि मालविका बंसोड़ ने प्रेरणा नीलूरी को हराया. क्वार्टर फाइनल में अब आकर्षी और मालविका आमने सामने होंगी. आकर्षी ने साई उत्तेजिता को 21-9 21-6 से शिकस्त दी जबकि मालविका ने प्रेरणा को 21-10 21-8 से हराया.
मंजूनाथ अगले दौर में सर्जेई से भिड़ेंगे
भारत की सामिया इमाद फारूकी ने हमवतन कनिका कंवल को 21-6, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. उनका अगला मुकाबला अनुपमा उपाध्याय से होगा जिन्होंने स्मित तोशनीवाल को 21-12, 21-19 से पराजित किया. पुरुष एकल में मिथुन मंजूनाथ ने एक घंटा और 20 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में मलेशिया के सूंग जू वेन को 16-21 21-16 23-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. चिराग सेन, कौशल धर्मामेर और रघु मारिस्वामी को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा.
एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला जोड़ी जीती
रूस के सर्जेई सिरांत ने चिराग को 18-21 22-20 21-12 से हराया जबकि कौशल को मलेशिया के चीम जून वेई के खिलाफ 16-21 13-21 से हार झेलनी पड़ी. रघु को फ्रांस के लुकास क्लेयरबाउट के खिलाफ 9-21 9-21 से हार मिली. एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारत की चौथी वरीय पुरुष युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची. इस जोड़ी को हमवतन आयुष मखीजा और वेंकट गौरव के खिलाफ वाकओवर मिला.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

