Uttar Pradesh

Purvanchal’s first water park demolished now there is no water park in CM City – News18 हिंदी



रजत भट्ट/गोरखपुर: पूर्वांचल के पहले वाटर पार्क को ध्वस्त किया जा रहा है. गोरखपुर में नीर निकुंज वाटर पार्क का उद्घाटन करीब 18 साल पहले हुआ था. 12 एकड़ में स्थापित यह वाटर पार्क जीडीए की जमीन पर गोरखपुर के सर्किट हाउस के बगल में खोला गया था.इस वाटर पार्क में पूरी गर्मी में लोगों का तांता लगा रहता था और हर वक्त यहां लोग वाटर पार्क का आनंद लेते नजर आते थे.आस-पास के जिले के भी लोग इस वाटर पार्क में नहाने आते थे और एडवेंचर का मजा लेते थे, लेकिन अब इस वाटर पार्क को ध्वस्त किया जा रहा है.

18 साल पहले जीडीए से 28 अक्टूबर 2005 को मेंबर्स केआर एम्यूजमेंट एंड रिसाटर्स पार्क रोड के रोहित अग्रवाल ने मिस्टर कुक रेस्टोरेंट के जरिए जीडीए से वाटर पार्क की स्थापना के लिए इस जमीन का करार किया था. जिसके लिए जीडीए ने 12 एकड़ जमीन आवंटित भी किए थे और पार्क का नाम रखा गया नीर निकुंज वाटर पार्क. वहीं इस वाटर पार्क के अंदर एक बड़े हिस्से में मैरिज हॉल का संचालन होने लगा था.तभी जीडीए ने 8 नवंबर 2019 को वाटर पार्क को सील कर दिया. उस समय जीडीए के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार हुआ करते थे.

ध्वस्त हुआ नीर निकुंज वाटर पार्कवाटर पार्क ध्वस्त होने के साथ ही शहर वासियों को भी धक्का लगा होगा. लोग वीकेंड की छुट्टी मनाने अपने परिवार के साथ इस वाटर पार्क में आते थे, लेकिन अब उस वाटर पार्क को जीडीए द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है.वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के शहर में विकास की गंगा बह रही है, लेकिन अब ऐसे में शहर में एक भी वाटर पार्क नहीं होगा.इस वाटर पार्क का भी संचालन 2019 में ही रोक दिया गया था. तब से यह बंद पड़ा था. शहर में अब हर सुविधा और व्यवस्था मिलेगी. लेकिन वाटर पार्क नहीं होगा.

25 एकड़ में बनेगा कन्वेंशन सेंटरजीडीए के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया जिस जगह वाटर पार्क था. अब उस जगह 25 एकड़ में कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा. वाटर पार्क का करार पहले ही खत्म हो चुका था तो जीडीए अब उस जगह पर कन्वेंशन सेंटर बनाने जा रही है, जहां हर तरह की सुविधा मौजूद होगी. इसकी प्लानिंग पहले से चल रही थी और अब इस पर काम किया जा रहा है.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 18:55 IST



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top