Uttar Pradesh

पुरानी ब्लैकमेलर है कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा, पहले भी फंसा चुकी दरोगा और सिपाही, मगर जाल से नहीं बच सके एसएचओ अरुण राय

जालौन में SHO अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी महिला आरक्षी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जालौन के कुठौंद थाना परिसर में हुई थाना प्रभारी की संदिग्ध मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया था.

पुलिस ने अब इस मामले में नामजद आरोपी महिला आरक्षी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. SHO अरुण कुमार राय मामले में महिला आरक्षी गिरफ्तार जालौन: यूपी के जालौन में कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. उनके सरकारी आवास में गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी. शुरुआत में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन घटनास्थल की परिस्थितियों और कुछ संदिग्ध संकेतों के आधार पर मामला हत्या की तरफ मुड़ गया.

पुलिस ने जांच के बाद नामजद आरोपी, डायल-112 में तैनात महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा को आज (रविवार) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में मृतक की पत्नी माया राय ने साफ तौर पर कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. उन्होंने मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कराई और आरोप लगाया था कि उनके पति की मौत में मीनाक्षी की भूमिका शक के दायरे में है.

जानिए क्या है पूरी घटना?बता दें कि बीते शुक्रवार की रात थाने में अचानक गोली चलने की आवाज गूंजी. तत्काल मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने देखा कि निरीक्षक अरुण कुमार राय खून से लथपथ अपने कमरे में पड़े हैं. उनके हाथ के पास उनकी ही सर्विस रिवाल्वर मिली. उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद ले जाया गया, जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मीनाक्षी शर्मा की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हाल ही में आरोपी महिला ने तीन लाख रुपए का हार भी लिया था और उसकी फरवरी में शादी भी होने वाली थी.

पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं मीनाक्षी मीनाक्षी शर्मा का नाम इससे पहले पीलीभीत जिले में भी सुर्खियों में रह चुका है. 2019 में उनके खिलाफ कई मामलों की शिकायतें दर्ज हुई थीं. आरोप है कि उन्होंने वहां तैनात एक सिपाही और दरोगा को ब्लैकमेल किया था. इस दौरान विवाद बढ़ने के बाद उनका स्थानांतरण अमरिया और फिर सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में डायल-112 में किया गया था. जिसके बाद अब एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में आ गया है.

You Missed

Two Youths Electrocuted in Nellore
Top StoriesJan 25, 2026

Two Youths Electrocuted in Nellore

Nellore: Two youths were electrocuted at Bonigarlapadu village of Varikuntapadu mandal in Sri Potti Sriramulu district on Sunday.The…

Scroll to Top