Sports

पुराने अंदाज में दहाड़े कुमार संगाकारा, आउट करने को तरसे फिरंगी, शतक ठोक इंग्लैंड को थमाया रिटर्न टिकट| Hindi News



IMLT20: इंडियन मास्टर्स लीग में पुराने दिग्गज एक बार फिर दहाड़ते नजर आ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल के बल्ले से धमाकेदार पारियां देखने को मिली, लेकिन नॉकआउट मुकाबले से श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा भी एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ शतक ठोक एकतरफा अंदाज में टीम को जीत दिलाई. संगाकारा की कप्तानी वाली टीम मास्टर्स लीग में पहले ही सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट कटा चुकी है. लेकिन इंग्लैंड मास्टर्स की उम्मीदें पूरी तरह खत्म कर दी हैं. 
संगाकारा ने जीता टॉस
कुमार संगाकारा ने इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका की तरफ से 5 गेंदबाजों के खाते 1-1 विकेट आया. धुरंधर गेंदबाजों के सामने इंग्लिश टीम रनों के लिए तरसी. सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने 39 गेंद में 50 रन ठोक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. ईयोन मोर्गन जैसे दिग्गज बल्लेबाज फुस्स साबित हुए. मस्टर्ड के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुआ. 
श्रीलंका की एकतरफा जीत
श्रीलंका ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की. कप्तान संगाकारा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर मैच को एकतरफा बना दिया. उन्हें आउट करने के लिए गेंदबाजों ने खूब मशक्कत की, लेकिन फेल नजर आए. संगाकारा ने महज 47 गेंद में 106 रन की पारी खेली जिसमें 19 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला. श्रीलंका की टीम ने 147 रन के लक्ष्य को महज 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया. 
ये भी पढ़ें… CT 2025: न रोहित… न कोहली, ICC ने ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में चुना ये कप्तान, भारत के 6 धुरंधरों की एंट्री
इंटरनेशनल क्रिकेट में संगाकारा हैं रिकॉर्डधारी
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दौर ऐसा था जब संगाकारा के नाम से गेंदबाज थरथराते थे. संगाकारा ने अपने करियर में 134 टेस्ट में 12400 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 38 शतकीय पारियां खेली. उन्होंने 404 वनडे मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 25 शतकों की बदौलत 14234 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top