आशीष त्यागी/बागपत: बागपत के पूरा गांव स्थित परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर इस बार शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ का रिकॉर्ड टूट जाएगा, यह कहना है मंदिर के मुख्य पुजारी जय भगवान शास्त्री का. मंदिर के मुख्य पुजारी जय भगवान शास्त्री इसके पीछे कारण बताते हैं कि ऐसा योगी की सरकार की वजह से है. अब सभी सड़कें दुरुस्त हो गई हैं. लाइटों की भी अच्छी व्यवस्था है और शिव भक्त कावड़िए डीजे की धुन पर चल रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि शिवभक्त कांवड़ियों की भीड़ उमड़नी ही है.मंदिर के पुजारी आगे बताते हैं कि यहां पर प्रत्येक वर्ष करीब 20 से 25 लाख शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं. लेकिन इस बार 25 से 30 लाख से अधिक शिवभक्त यहां पर जलाभिषेक करेंगे. पूरा माहौल शिवमय हो चुका है और बागपत के पुरा महादेव मंदिर को लेकर लोगों में विशेष आस्था है. मंदिर के पुजारी जय भगवान बताते हैं कि हर की पौड़ी से श्रद्धालु जल लेकर आते हैं और भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना भगवान परशुराम ने की थी. मंदिर पर लगने वाला मेला भी ऐतिहासिक है, जहां से श्रद्धालु खरीदारी भी करते हैं.सुरक्षा में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगेसुरक्षा के मद्देनजर पुरा महादेव मंदिर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है. जनपद के तमाम अधिकारी पुरा महादेव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. मंदिर की सुरक्षा में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. लगातार शिव भक्तों कामंदिर पहुंचना जारी है..FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 12:22 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

