Sports

Punjab Kings Young Pacer Vaibhav Arora Performance On Debut Match IPL 2022 | IPL के डेब्यू मैच में ही इस घातक गेंदबाज ने मचाई सनसनी, CSK की हार का बना बड़ा कारण



नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 में शानदार आगाज किया है. पंजाब की टीम ने पहले 3 मुकाबलों में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में भी टॉप-3 में जगह बना ली है. टीम ने तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया. इस मैच में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बेहतरीन रही. टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस मैच में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया जिसमें से एक खिलाड़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में 2 बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया.
डेब्यू मैच में ही मचाई सनसनी
पंजाब किंग्स ने सीजन के अपने तीसरे मैच में 2 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू कराया. टीम में वैभव अरोड़ा और जितेश शर्मा को खेलने का मौका मिला और दोनों खिलाड़ियों ने इसका पूरा फायदा उठाया. वैभव अरोड़ा ने आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हरियाणा के अंबाला छावनी के वैभव अरोड़ा ने रविवार को सीएसके के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. वैभव ने पहले ही मैच में चार ओवर में महज 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहला विकेट दूसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा के रुप में लिया. इसके बाद मोईन अली को अपना शिकार बनाया. वैभव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की.
मोईन को किया क्लीन बोल्ड
वैभव अरोड़ा अपने पहले ही मैच में शानदार लय में दिखाई दिए. इस मैच में वैभव ने मोईन अली को जिस तरह आउट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और वैभव अरोड़ा ने मोईन अली को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया. वैभव ने मोईन अली को क्लीन बोल्ड किया और सभी फैंस का दिल जीत लिया. मोईन अली के क्लीन बोल्ड होने के बाद सीएसके इस मैच में वापसी ही नहीं कर सकी और मुकाबला गंवा दिया.
यहां देखें वैभव का ये विकेट
 WICKET 44: Moeen Ali 0(2)  Vaibhav Arora, Chennai Super Kings 22/3 https://t.co/KuyWixhr78 #CSKvPBKS #TATAIPL #IPL2022
IndianPremierLeague (IPL) April 3, 2022
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
हरियाणा के वैभव अरोड़ा ने हिमाचल प्रदेश की टीम की ओर से रणजी ट्राफी में खेलना शुरू किया था. 2020-21 के सैयद मुस्ताक अली ट्राफी में उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट लिए और वैभव को अपनी शानदार गेंदबाजी का इनाम 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में मिला. वैभव इस सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. इस साल पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में 24 साल के इस पेसर को अपने स्क्वॉड में शामिल किया. वैभव इस साल मेगा ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज के साथ आए थे और पंजाब ने उन्हें करोड़पति बनाया.



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top