Punjab Kings vs Mumbai Indians Highlights : रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. सीजन का 46वां मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रोहित ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए. इसके बाद मुंबई ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
मुंबई ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा. मुंबई ने 9 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की, जिससे उसके 10 अंक हो गए हैं. पंजाब को 10 मैचों मेें 5वीं हार झेलनी पड़ी. अब मुंबई टीम छठे जबकि पंजाब 7वें नंबर पर है. टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस के 12 अंक हैं.
ईशान और सूर्यकुमार ने जमाया रंग
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. ईशान ने 41 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 75 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर 66 रन बनाए. उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. बाद में टिम डेविड और तिलक वर्मा ने जीत में योगदान दिया. डेविड ने 10 गेंदों पर 3 चौके लगाते हुए 19 रन बनाए और नाबाद लौटे. तिलक वर्मा ने 10 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में एक चौका और 3 छक्के लगाकर 26 रन बनाए.
लिविंगस्टोन ने मचाया धमाल
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी पंजाब टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 42 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाकर 82 रन बनाए और नाबाद लौटे. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने मिलकर 119 रनों की अविजित साझेदारी की. मुंबई के लिए स्पिनर पीयूष चावला ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर को एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें

राहुल का ‘पहले घुसपैठियों की राजनीति’ : बीजेपी ने वोट चोरी के आरोपों पर किया हमला
नई दिल्ली: भाजपा ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी के संवैधानिक संस्थाओं के प्रति लगातार आरोप लगाने…