Longest Six In IPL 2022: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है. यहां दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. IPL 2022 में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद पर आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का लगाया.
जड़ा सबसे लंबा छक्का
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए पारी का 16वां ओवर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने किया. इस ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने शमी को 3 छक्के और 2 चौके लगाए. मोहम्मद शमी ने इस ओवर में कुल 28 रन खर्च किए. 16वें ओवर की पहली गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने 117 मीटर का छक्का लगाया. ये आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का था. मौजूदा सीजन में ये तीसरा मौका है, जब लिविंगस्टोन ने 100 मीटर से ज्यादा लंबा छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald) दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने राहुल चाहर की गेंद पर 112 मीटर का छक्का लगाया था.
pic.twitter.com/wk3q2J4T8b
— Patidarfan (@patidarfan) May 3, 2022
मैच के बाद दिया ये बयान
लियाम लिविंगस्टोन ने मैच के बाद कहा, ‘शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने शानदार साझेदारी, जिससे हम मैच जीतने के करीब पहुंचे. मैंने बाहर जाकर कुछ बड़े शॉट्स खेले, जिसका हमें फायदा मिला. हमें एक बड़ी जीत की जरूरत थी. हमने पिछले कुछ मैचों में खराब क्रिकेट खेली और इसे पलटना अच्छा है. लिविंगस्टोन आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
पंजाब किंग्स ने जीता मैच
कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की घातक गेंदबाजी और शिखर धवन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने मैच जीता. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच में 62 रनों की पारी खेली. वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने 10 गेंदों में धुंआधार 30 रन बनाए. वहीं, भानुका राजपक्षे ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए. पंजाब के गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. कैगिसो रबाडा ने मैच में चार विकेट हासिल किए. वहीं, ऋषि धवन (Rishi Dhawan), लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 1-1 विकेट चटकाया.
Source link
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

