IPL 2025 Playoffs Schedule: आईपीएल 2025 के लीग राउंड समाप्त हो चुके हैं. 70 मैचों के बाद सीजन की फाइनल पॉइंट्स टेबल भी सामने आ गई. लखनऊ सुपर जाएंट्स को उसके ही होमग्राउंड पर हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने टॉप-2 में अपना स्थान पक्का कर लिया. उसने 228 रन के टारगेट को हासिल करके इतिहास रच दिया. उसने आईपीएल इतिहास में अपना सबसे बड़ा रन चेज किया. यह टूर्नामेंट में किसी टीम का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले 2024 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 262 और 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ 246 रन का टारगेट हासिल किया था.
पंत का शतक बेकार
ऋषभ पंत के शतक की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए. पंत ने 61 गेंद पर 11 चौके और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 118 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 37 गेंद पर 67 रन की पारी खेली. उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए. जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विराट कोहली ने 30 गेंद पर 54 और फिलिप साल्ट ने 19 गेंद पर 30 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने 5.4 ओवरों में 61 रनों की साझेदारी की.
जितेश-मयंक ने पार लगाई नैया
रजत पाटीदार (14) और लियाम लिविंगस्टोन (0) फेल हो गए. जितेश शर्मा ने 33 गेंद पर नाबाद 85 और मयंक अग्रवाल ने 23 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाकर मैच को जीत लिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 107 रन की साझेदारी की. मयंक ने 5 चौके लगाए. जितेश के बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए किस आईपीएल टीम के कितने खिलाड़ी? RCB और KKR कोई प्लेयर नहीं, हैरान करने वाली लिस्ट
पॉइंट्स टेबल का हाल
अंक तालिका में पंजाब किंग्स ने पहला स्थान स्थान हासिल किया. आरसीबी इस जीत के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई. गुजरात टाइटंस तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर रही. ये चारों टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई. पांच ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही. वह पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही है.
आईपीएल 2025 फाइनल पॉइंट्स टेबल
ये भी पढ़ें: 1 रन, 1 वाइड और 2 रन पर ऑल आउट…क्रिकेट इतिहास का सबसे अजूबा मैच, 8 बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला
आईपीएल प्लेऑफ का शेड्यूल
क्वालिफायर 1: 29 मई (गुरुवार)- पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- न्यू चंडीगढ़- शाम 7:30 बजे.एलिमिनेटर: 30 मई (शु्क्रवार)- गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस- न्यू चंडीगढ़- शाम 7:30 बजे.क्वालिफायर 2: 1 जून (रविवार)- टीमें तय नहीं- अहमदाबाद- शाम 7:30 बजे.फाइनल: 3 जून (मंगलवार)- टीमें तय नहीं- अहमदाबाद- शाम 7:30 बजे.