Uttar Pradesh

Punjab Kings players reached Lucknow, this was the welcome, crowd gathered  – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30 मार्च को होने जा रहे पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले की प्रैक्टिस के लिए पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों बुधवार रात लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया. एयरपोर्ट पर भी टीम को देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी.

हर कोई पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आया. हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी आएंगी लेकिन बुधवार के दिन उन्होंने अपना शेड्यूल बदल दिया और होटल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब 29 मार्च को प्रीति जिंटा लखनऊ पहुंचेगी और 30 मार्च को एक स्टेडियम पहुंचकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ाएंगी.

आज होगा शूटपंजाब किंग्स टीम को ‘दा सेंट्रम होटल’ में ठहराया गया है. होटल के मालिक सर्वेश गोयल ने बताया कि आज रात टीम पंजाबी और लखनवी जायकों का स्वाद लेगी. गुरुवार को टीम का शूट होगा और इसके बाद टीम प्रैक्टिस पर जाएगी. 3 दिन टीम यहीं रहेगी. 31 मार्च को टीम यहां से रवाना होगी. 30 मार्च को टीम का मैच यहां होगा. खाने में पंजाबी के साथ ही लखनवी फूड आइटम को भी रखा गया है.

जोश में दिखे शिखर धवनइस दौरान लखनऊ पहुंचकर टीम के कप्तान शिखर धवन काफी जोश में नजर आए. उन्होंने बस से उतरते ही सबसे पहले पंजाबी डांसर को दिखा, उनसे मिले और उसके बाद सीधा होटल के अंदर चले गए. शिखर धवन के लिए इस होटल में खास कमरा बुक किया गया है.

29 मार्च को आएंगी प्रीति जिंटाहोटल के मालिक सर्वेश गोयल ने बताया कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा अब 29 मार्च को होटल पहुंचेगी. 29 मार्च को यहां रुकने के बाद 30 मार्च को स्टेडियम जाएंगी. उनके मैनेजमेंट टीम की ओर से यही सूचना दी गई है.
.Tags: IPL 2024, Lucknow news, Preity zinta, Shikhar dhawan, UP newsFIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 08:23 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top