PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier-1: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में हार का सामना करना पड़ा. उसे चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब की नजर 2014 के बाद फाइनल में पहुंचने पर थी, लेकिन टीम का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो पाया है. आरसीबी ने 9 साल बाद फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. उसे 2009, 2011 और 2016 में खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
अब 1 जून को खेलेगी पंजाब की टीम
पंजाब को अब क्वालिफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा. यह मैच 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. उससे पहले 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम पंजाब से खेलेगी और फिर वहां जीतने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी. खिताबी मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में ही होगा.
हमें फिर से रणनीति बनानी होगी: अय्यर
आरसीबी से मिली हार ने श्रेयस अय्यर का दिल जरूर तोड़ा है, लेकिन उनके हौसले अभी भी बुलंद हैं. उन्होंने अगले मैच के लिए हुंकार भर दी. अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि उनकी टीम अभी मुकाबला हारी है, लेकिन असली वॉर (युद्ध) बाकी है. अय्यर ने कहा, ”यह भूलने लायक दिन नहीं है, लेकिन हमें फिर से रणनीति बनानी होगी. हमने बहुत सारे विकेट खो दिए. इस पर वापस जाकर अध्ययन करने के लिए बहुत कुछ है.”
ये भी पढ़ें: आईपीएल में पहली बार…पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने लुटिया डुबोई, टूट गया 17 साल पुराना का रिकॉर्ड
‘हम लड़ाई हार गए हैं, लेकिन युद्ध नहीं’
अय्यर ने अपने फैसलों को लेकर कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने निर्णयों पर संदेह नहीं है. हमने मैदान के बाहर जो भी योजना बनाई, मुझे लगता है कि वह सही थी. बस हम मैदान पर इसे लागू नहीं कर पाए. गेंदबाजों को भी दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि यह बचाव करने के लिए कम स्कोर था. हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा, खासकर इस विकेट पर. हमने यहां जितने भी मैच खेले हैं, उनमें कुछ अलग-अलग उछाल देखने को मिला है. हम ऐसे कारण नहीं दे सकते क्योंकि हम पेशेवर क्रिकेटर हैं. हमें स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है और हमें इसके अनुसार खेलना होता है. हम लड़ाई हार गए हैं, लेकिन युद्ध नहीं.”
ये भी पढ़ें: बेटा अब…नन्ही परी का सवाल और उलझ गए विराट, भज्जी के जिगर के टुकड़े ने ऐसा क्या पूछ लिया?
मैच में क्या हुआ?
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में 101 रनों पर ढेर हो गई. उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने 26, अजमतुल्लाह उमरजई ने 18 और प्रभसिमरन सिंह ने 18 रन बनाए. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी. यश दयाल ने 2 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 सफलता मिली. आरसीबी ने 106 रन बनाकर फाइनल में जगह बना ली. उसके लिए फिलिप साल्ट ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर नाबाद 57 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 19, कप्तान रजत ने नाबाद 15 और विराट कोहली ने 12 रन बनाए. पंजाब के लिए कायेल जेमीसन और मुशीर खान ने एक-एक विकेट लिया.
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

