नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में कई विस्फोटक पारी भी देखने को मिलीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक श्रीलंकाई क्रिकेटर की पारी की हो रही है. इस खिलाड़ी ने 30 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला कर के सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि उन्होंने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है. इस खिलाड़ी ने केकेआर के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है.
344.44 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
पंजाब किंग्स को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है. टीम भले ही मुकाबला हार गई हो लेकिन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने तूफानी पारी खेलकर एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. भानुका राजपक्षे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं, आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने 9 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 344.44 का रहा और अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. राजपक्षे पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख था. पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइस के आधार पर अपने साथ जोड़ लिया था.
30 साल की उम्र में लिया था संन्यास
श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने इस साल की शुरूआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जबकि उनकी उम्र महज 30 साल ही थी. लेकिन संन्यास के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था. संन्यास की अनाउंसमेंट करते वक्त भानुका ने इसके पीछे की वजह पारिवारिक कारण बताया था. राजपक्षे ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अभी तक खेले 18 मैचों में 320 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने 5 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें 89 रन बनाए हैं.
RCB के खिलाफ जिताया मैच
आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया था. पंजाब ने इस मैच में 206 रनों का लक्ष्य 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था. इस मैच में भी भानुका ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी. भानुका ने 22 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली थी. भानुका इस सीजन में अभी तक 2 मैचों में 74 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस आईपीएल में 238.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

CPM condemns US for exorbitant H1B Visa fee
NEW DELHI: A day after US President Donald Trump imposed a $100,000 fee on H-1B visa, the Communist…