Sports

Punjab Kings Bhanuka Rajapaksa Batting Against Kolkata Knight Riders In IPL 2022 | 30 की उम्र में लिया था इस धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास, अब IPL में खेली विस्फोटक पारी



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में कई विस्फोटक पारी भी देखने को मिलीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक श्रीलंकाई क्रिकेटर की पारी की हो रही है. इस खिलाड़ी ने 30 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला कर के सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि उन्होंने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है. इस खिलाड़ी ने केकेआर के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है.
344.44 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
पंजाब किंग्स को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है. टीम भले ही मुकाबला हार गई हो लेकिन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने तूफानी पारी खेलकर एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. भानुका राजपक्षे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं, आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने 9 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 344.44 का रहा और अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. राजपक्षे पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख था. पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइस के आधार पर अपने साथ जोड़ लिया था.
30 साल की उम्र में लिया था संन्यास
श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने इस साल की शुरूआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जबकि उनकी उम्र महज 30 साल ही थी. लेकिन संन्यास के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था. संन्यास की अनाउंसमेंट करते वक्त भानुका ने इसके पीछे की वजह पारिवारिक कारण बताया था. राजपक्षे ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अभी तक खेले 18 मैचों में 320 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने 5 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें 89 रन बनाए हैं.
RCB के खिलाफ जिताया मैच 
आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया था. पंजाब ने इस मैच में 206 रनों का लक्ष्य 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था. इस मैच में भी भानुका ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी. भानुका ने 22 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली थी. भानुका इस सीजन में अभी तक 2 मैचों में 74 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस आईपीएल में 238.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 



Source link

You Missed

बिना खर्च जैविक तरीके से भिंडी उगाएं, जानें तरीका और कमाई भी होगी जबरदस्त
Uttar PradeshSep 21, 2025

भारतीय रेलवे: नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, देखें मैहर स्टेशन पर रूकेंगी यह ट्रेनें

नवरात्रि के अवसर पर रेलवे की विशेष व्यवस्था, मैहर स्टेशन पर 10 ट्रेनें रुकेंगी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी…

ABVP Sweeps Hyderabad University Students' Union Polls
Top StoriesSep 21, 2025

एबीवीपी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में भारी जीत हासिल की

हैदराबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की पैनल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) छात्र संघ चुनावों में 2025-26 के…

Scroll to Top