Uttar Pradesh

पुलिसिंग हो तो ऐसी, न केस न फौजदारी, वर्दीवालों ने 1 साल में टूटने से बचा लिया 134 परिवार



अमेठी. यूपी की अमेठी पुलिस ने पुलिसिंग के एक बेहतरीन नजीर पेश की है. टूटे रिश्तों पर मरहम लगाने का काम करते हुए पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान और महिला थाना टीम के साथ मिलकर 134 पति पत्नियों को एक साथ रहने के लिए राजी किया है. अक्सर अलग-अलग विवादों को लेकर पति-पत्नी अलग हो जाते हैं, इस पूरी व्यवस्था के लिए पुलिस की तरफ से एक काउंसलिंग प्रक्रिया को चलाया गया है. अमेठी पुलिस के इस प्रयास से पति पत्नियों के टूटे रिश्ते को कॉउंसलिंग के जरिए बचाया जा रहा है.

अमेठी पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पुलिस की तरफ से जनवरी 2023 से 134 पति-पत्नियों को अब तक विवाद के बाद समझा बूझाकर उनके टूटते रिश्ते को बचाया गया है. इसके साथ ही उनकी काउंसलिंग कर उन्हें रजामंदी के साथ रहने के लिए राजी किया गया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से मिशन शक्ति अभियान के तहत भी महिलाओं को उनके अधिकार उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी समय-समय पर जागरूक किया जाता है.

पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ0 इलामारन जी ने कहा का कि अक्सर पति-पत्नी का आपस में विवाद हो जाता है. ये विवाद कभी प्रॉपर्टी को लेकर तो कभी घरेलू समस्याओं को लेकर होता है. ऐसे मामले जब हमारे पास आते हैं तो हम उन्हें महिला थाना प्रभारी के साथ मिलकर काउंसलिंग करवाते हैं और उन्हें एक साथ रहने को राजी करते हैं. अब तक 134 ऐसे पति पत्नियों को एक साथ रहने के लिए राजी किया गया है, जिनका आपस में विवाद था.

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मिशन शक्ति फेज 4 की प्रक्रिया भी चल रही है. इस अभियान के अंतर्गत भी पुलिस की तरफ से समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
.Tags: Family dispute, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 14:55 IST



Source link

You Missed

Who is Dr Shaheen Shahid? Lucknow doctor arrested over alleged links to Jaish-e-Mohammed
Top StoriesNov 11, 2025

डॉ शाहीन शाहिद कौन हैं? लखनऊ के डॉक्टर को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े विवादित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया

डॉ शाहीन के बाद अल-फलाह विश्वविद्यालय में हारियाणा में जुड़ाव हुआ, जहां उन्हें डॉ मुजम्मिल से मिलने का…

Scroll to Top