संभल. यूपी के संभल में पुलिस ने फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों से पुलिस का रुआब जमाकर रंगदारी वसूल करता था. इसी क्रम में वह एक कपड़े के दुकनदार से जबरन कपड़े ले रहा था. जब दुकनदार ने उससे रुपए मांगे तो वह, खुद को पुलिसवाला बताते हुए उसे धमकाने लगा. इतना ही नहीं उसने दुकनदार से कपड़े के साथ-साथ रुपए भी ऐठ लिए. तभी इस बात की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. आइए जानते हैं कैसे बनता था फर्जी पुलिसवाला.पूरा मामला संभल कोतवाली इलाके का है, जहां एक शातिर ने कपड़े के दुकानदार से पांच से अधिक कपड़े वसूल लिए. जब दुकनदार ने रुपए मांगे, तो वह पुलिस की धमकी देने लगा. जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. फर्जी सिपाही के कब्जे से पुलिस के रंग की पट्टी और हूटर लगी एक कार डंडा और डायरी मिली है. बताया जा रहा है कि आरोप लंबे समय से रंगदारी वसूल कर रहा था वहीं आरोपी ने खुद को पुलिस मित्र बताया है.ASP ने बताया पूरा मामलाASP श्रीशचंद ने बताया कि कल थाना संभल कोतवाली में एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को पर धोस जमाकर ये कपड़े की दुकान पर कपड़े ले रहा है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिसवाले के रूप में इसने फर्जी तरीके से 2400 रुपए साथ ही लेडीज सूट भी ले लिया है. जांच करने पर घटना सत्य पाई गई. साथ ही इसी क्रम में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम मुबारक है. उसकी उम्र 29 साल है. वह ग्राम नहरौला थाना एचोड़ा कम्बोह जनपद संभल का रहने वाला है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 20:17 IST
Congress pays tribute to Manmohan Singh on death anniversary
Congress leaders on Friday paid tribute to former prime minister Manmohan Singh on his first death anniversary, saying…

