Uttar Pradesh

पुलिस ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपये के मोबाइल हैंडसेट बरामद – News18 हिंदी



ग्रेटर नोएडा. कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर पुलिस (Greater Noida Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दिवाली की रात मोबाइल शोरूम (Mobile Showroom) से 30 लाख के मोबाइल फोन चुराकर फरार हो गए थे. कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र में स्थित मोबाइल फोन के शोरूम से दिवाली की रात चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी की थी.
पुलिस के मुताबिक, चोर इतने शातिर थे कि CCTV की डीवीआर भी अपने साथ उखाड़ कर ले गए. जांच के दौरान पुलिस ने मंगलवार को मोबाइल फोन चोरी करने वाले 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 लाख रुपये के मोबाइल फोन और लाखों रुपये का सामान बरामद किया है. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने 25 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की है.
मामले का खुलासा करते हुए DCP सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि गिरफ्तार 5 आरोपियों की पहचान राशिद पुत्र हनीफ, इरफान पुत्र दीन मौहम्मद, सोहेल पुत्र इकबाल, शाबिर उर्फ गीदड़ पुत्र शाहबुद्धीन, हकमुद्धीन उर्फ हक्कू पुत्र फजरू जिला नूंह (मेवात) हरियाणा को 130 मीटर रोड तिलपता गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों के पास से चोरी किये गए अलग-अलग कंपनियों के 177 मोबाइल फोन (कीमत करीब 30 लाख 17 हजार रुपये), 1 रियल मी कंपनी की एलसीडी, 1 डीवीआर सीपी प्लस कंपनी, 1 यूपीएस ल्यूमिनस कंपनी, घटना में हुंडई आई-20 कार, चोरी के 6000 रुपये नगद, 2 लोहे के सब्बल, 3 फर्जी नंबर प्लेट, लोहे की लॉक तोड़ने की चाबी, नंबर बदलने के लिए 2 रिंच, एक पेंचकस, एक फर्जी रजिस्टेशन सर्टिफिकेट चिप लगा हुआ, 1 फर्जी इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, 1 फर्जी प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट, 1 तमंचा 315 बोर और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं.
केस में हुआ संशोधन 
पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके मोबाइल शोरूम से चोरों ने 6 लाख रुपये नगद और 600 से अधिक मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे. बाद में पीड़ित ने पुलिस को संशोधित सूची देते हुए चोरी किये गये मोबाइल की संख्या 364 बताई थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि मोबाइल की दुकान सैफी मार्केट कस्बा सूरजपुर से 4 नवंबर को दिवाली की रात में दुकान मे रखे 308 मोबाइल फोन एवं 6 हजार रूपये नगद, डीवीआर एवं एलसीडी आदि चोरी करने की बात स्वीकार की है. पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Delhi-NCR News, Greater Noida criminal, Noida Police



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top